1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर पर ही मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा, लॉन्च हुआ नया Vu GloLED Smart TV, जानिए कीमत

Vu ने भारत में अपना नया Vu GloLED TV को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल पेश किया है। इस टीवी को फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में 84 watts का साउंड मिलेगा जोकि न सिर्फ तेज है बल्कि साउंड बार लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
vu_televisions.jpg

स्मार्ट टीवी कंपनी Vu ने भारत में अपना नया Vu GloLED TV को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल पेश किया है। यह एक प्रीमियम टीवी है और फ्लिपकार्ट पर इस टीवी को आप 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हाई क्वालिटी से लेकर इस टीवी में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। नए Vu GloLED TV के साथ Ultra HD, HDR और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट मिलेगा।इस टीवी में ‘Glo' डिस्प्ले पैनल को लेकर कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी का दावा किया है।

Vu GloLED TV के फीचर्स

इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए ‘Glo' पैनल दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 400 निट्स है। बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में 84 watts का साउंड मिलेगा जोकि न सिर्फ तेज है बल्कि साउंड बार लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। परफॉरमेंस के लिए इस टीवी में डुअल-कोर प्रोसेसर और डुअल-कोर GPU मिलता है, जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।


अन्य फीचर्स की बात करने तो नए Vu GloLED TV के साथ 94% NTSC कलर गैमट और 60% ज्यादा ब्राइटनेस मिलती है। इस टीवी का डिजाइन स्लीक है और इसमें अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। इसे आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है। इसमें एडवांस क्रिकेट मोड फीचर भी दिया है। यह टीवी Google TV OS पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम डिजाइन के साथ PLAYFIT ने लॉन्च की ये खास स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Vu GloLED TV के साथ 94 परसेंट NTSC कलर गैमट और 60 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी के साथ स्लीक बॉडी डिजाइन और अलग से एडवांस क्रिकेट मोड भी दिया गया है। टीवी में डॉल्बी एटमोस और HDR10 हाई डायनेमिक फॉर्मेट का सपोर्ट है।

इस मौके पर Vu टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष और सीईओ देविता सराफ ने कहा, सिर्फ 2 महीने में Vu GloLED TV की 46675 यूनिट बेची हैं, 2023 में 2 लाख यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है। हमें फ्लिपकार्ट पर 4,635 रिव्यू में 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली है। 2022 में अब तक लगभग डेढ़ मिलियन Vu TV की बिक्री के साथ एक बेतरीन साल रहा है।