Published: Nov 22, 2022 08:07:26 pm
Bani Kalra
PLAYFIT ने अपनी नई स्मार्टवॉच PLAYFIT SLIM2C को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। PLAYFIT SLIM2C को शैंपेन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस नई स्मार्टवॉच ने कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें मार्बल स्टाइल डिजाइन मिलता है।
बजट सेगमेंट में PLAYFIT ने अपनी नई स्मार्टवॉच PLAYFIT SLIM2C को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। PLAYFIT SLIM2C को शैंपेन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस नई स्मार्टवॉच ने कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें मार्बल स्टाइल डिजाइन मिलता है। PLAYFIT SLIM2C की बिक्री शुरू हो गई है। PLAYFIT SLIM2C को इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे। यदि आपका बजट 4000 से कम है और आप एक नई Watch खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।