
tv
जब से टेलीविजन आया है तब लेकर आज तक इसकी महत्ता लगातार रही है। आज के समय में एक से बढ़कर एक टीवी आ चुकी हैं जिनमें अत्याधुनिक फीचर्स है। आज हर घर में कम से कम टीवी की जरूरत होती है ऐसे में कई कंपनियां टीवी मार्केट में आ चुकी हैं। ये कंपनियां कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक और बड़े डिस्काउंट आॅफर्स के साथ अपने टीवी सेट्स पेश कर रही हैं। आज World TV day है इस मौके पर कई टीवी सेट्स को आकर्षक आॅफर्स के साथ बिक्री के लिए जारी किया गया है। ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट्स पर निकाली गई इस सेल में Sony, Samsung, LG समेत कई इंडियन ब्रैंड्स जैसे Micromax, VU और BPL के टीवी शामिल हैं। ऐसे में यदि आप भी अच्छा टीवी आकर्षक आॅफर के साथ लेना चाहते हैं तो यही अच्छा मौका है।
ये हैं आॅफर्स
फ्लिपकार्ट पर इन टीवी की सेल की जा रही है। इसके तहत सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अमेजन पर भी icici बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का फायदा मिलेगा। यहां हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे टीवी सेट्स के बारे में जिन पर है बड़ी छूट और आॅफर्स...
Sony 32 inch HD Ready LED TV (KLV-32R302E)
फ्लिपकार्ट से इसको 22,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी मार्केट प्राइस 25,900 रुपए है।
LG 32 inch HD Ready LED Smart TV (32LJ573D)
इसकी कीमत 30990 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर से इसे 23,799 रुपए में खरीद सकते हैं।
BPL 32 inches Stellar BPL080A36SHJ HD Ready LED Smart TV
अमेजन से इस टीवी को 24,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
Panasonic 32 inches Viera TH-W32ES48DX SMART HD Ready LED TV
अमेजन पर इस टीवी को 19990 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी मार्केट प्राइस 34,900 रुपए है।
Vu 39 inch Full HD LED TV (H40D321)
फ्लिपकार्ट से इस टीवी को 19999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी मार्केट प्राइस 26,500 रुपए है।
Published on:
21 Nov 2017 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
