26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है Mi Smart TV

MI LED TV 4A Pro को कम कीमत में खरीदने का मौका MI ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं MI LED TV 28 फरवरी को लॉन्च किया गया था Smart TV

2 min read
Google source verification
MI LED TV 4A Pro

13,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है Mi Smart TV

नई दिल्ली:Xiaomi ने 32 इंच वाले MI LED TV 4A Pro की कीमत में भारी कटौती की है। इस स्मार्ट टीवी को नई कीमत के साथ MI ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। MI LED TV 4A Pro 32-inch की लॉन्चिंग कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन दाम में कटौती करने के बाद इस टीवी को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि इस साल 28 फरवरी को इस स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- SmartPhone के स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो जरूर अपनाएं ये आसान तरीका

MI LED TV 4A Pro 32-inch में YouTube, गूगल असिस्टेंट और Chromebook जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही 700 से ज्यादा कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एचडी डिस्प्ले और 20W स्पीकर भी मिलेगा। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 2.4GHz Wi-Fi, 2 USB 2.0 ports और 3 HDMI ports और 1 Ethernet port दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Tata Sky बेस्ट प्लान 2019: यूजर्स को 30 दिनों का मिलेगा अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन

वहीं Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत 7,000 रुपये कम कर दी गयी है, जिसके बाद ग्राहक इस टीवी को 47,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 54,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट टीवी दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले वाला टीवी है। इसमें 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी 'फ्रेमलेस डिस्प्ले' कहती है। इसके किनारों का साइज केवल 4.9 mm है।

Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 AV पोर्ट और 1 S/PDIF पोर्ट, TV ब्लूटूथ 4.2 और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।