scriptXiaomi ने 43-Inch वाला Smart TV किया लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से कम | Xiaomi Smart TV 43inch Launch, Price, Patchwall, Features | Patrika News

Xiaomi ने 43-Inch वाला Smart TV किया लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से कम

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2020 12:48:50 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi Mi TV E43K लॉन्च
43-इंच वाले Smart TV की कीमत 11,700 रुपये है
TV में नहीं है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Xiaomi Smart TV 43inch Launch, Price, Patchwall, Features

Xiaomi Smart TV 43inch Launch, Price, Patchwall, Features

नई दिल्ली। Xiaomi दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स को आए दिन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में एक बार शाओमी ने E सीरीज के तहत अपना नया Smart TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को Mi TV E43K के नाम चीन में लॉन्च किया गया है। इस टीवी की खासियत है कि ये बेहतरी फीचर्स से लैस है और इसमें 43-इंच की बड़ी स्क्रिन दी गयी है। इसके अलावा इसकी कीमत में 12,000 से कम रखी गयी है।

Mi TV E43K specifications

इस स्मार्ट टीवी में 43-इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) है और ये 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ है। इसमें टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और माली-450 एमपी2 जीपीयू के साथ आता है। टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है । हालांकि इस टीवी में आपको अन्य टीवी की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी।

Mi TV E43K Price

Xiaomi Mi TV E43K की कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,700 रुपये) रखी गयी है। टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और इंफ्रारेड दिया गया है। इसके अलावा दो HDMI पोर्ट्स, एवी पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और इथरनेट पोर्ट भी मिलेगा। साथ ही दो 8 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा टीवी में पहले से कुछ प्री-इंस्टॉल ऐप और मी ऐप स्टोर का एक्सेस मिलेगा। साथ ही Airplay और Miracast का भी सपोर्ट मिलेगा।

TikTok को Rating गिरने से बड़ा नुकसान, नए यूजर्स नहीं कर रहें Download

बता दें कि Mi LED TV 4A Pro 32-इंच मॉडल HD रेडी पैनल के साथ आता है और इसमें ऑक्टा-कोर Amlogic Cortex प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज दी गयी है और Mali-450 GPU भी है। स्मार्ट टीवी में डुअल 10W स्पीकर, तीन USB और HDMI पोर्ट्स दिया गया है। यहां एक इथरनेट पोर्ट, एक AV पोर्ट, एक ईयरफोन आउट और WiFi भी मौजूद है। टीवी शाओमी पैचवॉल UI के साथ एंड्रॉयड टीवी पर चलता है और ऑडियो और वीडियो डिकोडर का भी सपोर्ट मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो