24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम

हंगामे के बीच गुलजार भवन की लीज निरस्त करने प्रस्ताव पास,कांग्रेस की आपत्ति

हरदा। सोमवार को हुई नपा परिषद की बैठक में 42 में से कुछ प्रस्ताव सर्व सम्मति से कुछ बहुमत से पास हुए। कांग्रेसियों ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई। भाजपा पार्षदों ने बहूमत के आधार पर गुलजार भवन की लीज निरस्त करने का प्रस्ताव पास किया। कांग्रेस ने सीएमओ पर आरोप लगाकर लिखित आपत्ति दर्ज कराई।बिना नंबर की जेसीबी को 1.25 करोड़ का भुगतान व 7 माह से कहीं और काम करने वाले ड्राइवर को नपा से पगार के मामले पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद आमने सामने हो गए। तीखी बहस के बीच चोर शब्द को लेकर मचे हंग

Google source verification

image

Hanuman Ram Galwa

Mar 20, 2023


—बैठक में बिजली व्यवस्था मरम्मत,पार्क के लिए सामग्री खरीदी,संपवेल बनाने,जल प्रदाय,हैंडपंप रिपेयरिंग सामान खरीदी के 1से 13 तक प्रस्ताव सहमति से पास हुए। कमाल खां व्यवसायिक कांप्लेक्स के लिए दोबारा विज्ञापन छपवाने का निर्णय हुआ। विज्ञापन होर्डिंग के लिए एनाउंस कराना तय हुआ। प्रस्ताव 16 से 23 तक सर्व सम्मति से पास हुए। जिसमें व्यवसायिक नल टैक्स 100 रुपए बढ़ाने,खेड़ीपुरा नाके पास दुकान बनानें,वार्ड 34 में संपवेल बनाने,हनुमान मंदिर से गोसांई मंदिर तक रोड़ के मजबूत बेस के लिए रिवाइज एस्टीमेट बनाने का निर्णय हुआ।


व्यवसायिक जल टैक्स 100 रूपए बढ़ा:

व्यवसायिक नल कनेक्शनों पर अब 150 के बजाय 250 रुपए लगेंगे। नए नल कनेक्शन 15 अप्रैल तक ऑन लाइन आवेदन पर ही दिए जाएंगे। फिर जून अंत तक रोक रहेगी। 17 मई को नपा की स्थापना का गौरव दिवस मनेगा। स्टेडियम की गैलरी में दीदी कैफे खोलने स्व सहायता समूह को एक दुकान किराये पर दी जाएगी। ज्यादा अर्जी होेने पर लाटरी से चुनेंगे। अनुपयोगी कंडम सामग्री लोनिवि के प्रमाण पत्र के आधार वीडियाग्राफी कराकर नीलाम करेंगे।


लीज के प्रस्ताव पर जमकर बहस:
गुलजार भवन की लीज के मामले में शुरुआती तर्क और बातचीत दूसरे पार्षदों की टीका टिप्पणी से बहस व आरोप प्रत्यारोप में बदल गया। कांग्रेस पार्षद अहद खान ने सीएमओ से कहा कि,पत्र आपके साइन से भेजा गया तो आपको उन्हें दस्तावेज देने के लिए समय देना था। सीएमओ बोले,परिषद के निर्णय में उन्हें यह हक नहीं। फिर मुददा पार्षदों को बिना अर्जी के जानकारी न देने,फाइल न दिखाने पर आ गया। कांग्रेस पार्षद अमर रोचलानी 7 माह से बिना काम किए ड्राइवर को वेतन देने,बिना नंबर की जेसीबी को 1.25 करोड़ के पेमेंट का मुदद उठाया।बहस बढ़ती देख भाजपा पार्षद लोकेश मराठा ने कांग्रेस की आपत्ति दर्ज कर बहुमत से पास करने की बात कही। एक साथ कई पार्षद बोलने लगे,इस बीच किसी ने चोर शब्द कह दिया। जिससे खफा लोकेश मराठा ने रोचलानी को बाहर करने,अनिता अग्रवाल ने माफी मंगवाने की बात कही। रोचलानी ने कहा कि उन्होंने चोर नहीं कहा,मराठा ने पहले कहा। इससे दोनों दल के पार्षद आपस में उतर आए। विवाद बढ़ता देख सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया व अन्य ने दोनों पक्षों को अपनी अपनी सीट पर बैठाया। अमर व अहद ने घर के बजाय मौके पर प्रोसिडिंग लिखने की बात कही।


बाक्स में
चांदमारी के पास 2.052 हे.में से बीच एक एकड़ भूमि नपा पटटे पर देगी या नीलाम करेगी। इससे मिलने वाली राशि को पीरियाखाल में बन रहे पीएम आवास में खर्च किया जाएगा। रोचलानी ने पटटे व लीज पर नीलामी की स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
सीएमओ बोले,यहां 60 आवास अप्रैल में आवंटित होंगे। शेष अक्टूबर तक हो जाएंगे। नपा के वाहन एमपी 47 सीए 2844 की नीलामी पर अद खान ने कहा कि लोकायुक्त जांच कर रही है। भौतिक सत्यापन जरुरी हुआ तो सभी फंसेंगे। सांसद प्रतिनिधि बोले,इसे बेचकर नई खरीदी के बजाय किराये से लेंगे।खंडवा रोड दीनदयाल शापिंग कांप्लेक्स के पीछे नपा की भूमि उपातंरण पर कांग्रेस ने कहा कि डीएम कोर्ट का स्टे है। वह भूमि मनोरंजन स्थल के लिए आरक्षित है।


पुरानी बैठकों के 70 फीसदी काम चालू:
पिछली दो बैठकों में भी परिषद ने थोक में प्रस्ताव पास किए।ज्यादातर सभी वार्डों विशेषकर अवैध कॉलोनियों में रोड,नाली,रोड़ की मरम्मत के थे। इनमें से 70 फीसदी में अनुबंध व वर्क आर्डर हो गए हैं। कई जगह सीसी रोड के नाम व मरम्मत तेजी से चल रही है। बीती बैठक में 5 करोड़ के निर्माण काम मंजूर हुए,जिनमें सर्वाधिक रोड,नाली के थे। इंजीनियर व सीएमओ वार्ड पार्षद निगरानी कर रहे हैं। कायाकल्प से मिली राशि से भी काम शुरू हो गए हैं।
इनका कहना है
कुछ प्रस्ताव चर्चा कर तो कुछ बहुमत से पास हुए हैं। कांग्रेस पार्षदों ने लिखित आपत्ति दी है।
-जीके यादव,सीएमओ,नपा हरदा
भविष्य में जब भी वहां निर्माण होगा तो उसका नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर गुलजार सिंह के नाम से ही होगा। जिससे सेनानियों का नाम व मान सम्मान बना रहे।
-भारती कमेडिया,नपाध्यक्ष,हरदा