12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! अगले 24 घंटे में जयपुर में हो सकती

कई दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब अपने पूरे रंग में आ सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification

image

madhavsharma sharma

Jul 11, 2015

कई दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब अपने पूरे रंग में आ सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Rain
मौसम विभाग के अनुसार शहर में 29-74 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने वेबसाइट पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

rain
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बी.एन.विश्नोई ने राजस्थान पत्रिका.कॉम को बताया कि पहले 24 घंटों में कोटा, जयपुर और अजमेर में जोरदार बारिश हो सकती है।

Rain
वहीं, 48 घंटे में बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे पहले जयपुर के आस-पास क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शनिवार दोपहर भी कई इलाकों बारिश हुई।

गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक बारिश से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भरतपुर में मकान ढहने से 4 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई।
Rain

वहीं सीकर में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां शुक्रवार को 85 मिमी बारिश दर्ज की गई।




ये भी पढ़ें

image