कई दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब अपने पूरे रंग में आ सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
कई दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब अपने पूरे रंग में आ सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार शहर में 29-74 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने वेबसाइट पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बी.एन.विश्नोई ने राजस्थान पत्रिका.कॉम को बताया कि पहले 24 घंटों में कोटा, जयपुर और अजमेर में जोरदार बारिश हो सकती है।
वहीं, 48 घंटे में बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे पहले जयपुर के आस-पास क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शनिवार दोपहर भी कई इलाकों बारिश हुई।
गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक बारिश से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भरतपुर में मकान ढहने से 4 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई।
वहीं सीकर में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां शुक्रवार को 85 मिमी बारिश दर्ज की गई।