
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अनुकूलता के लिए- जरूरतमंद की सामर्थ्यनुसर मदद करें।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में खीरे का भोग लगाएं।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करें।
अनुकूलता के लिए- व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें।
अनुकूलता के लिए- मौसमी फल का सेवन कर घर से निकले।
अनुकूलता के लिए- घी मिश्रित जल से शिवजी का अभिषेक करें।
अनुकूलता के लिए- अपने इष्ट मंत्र का यथासंभव जप करें।
अंक 08- सेहत से जुड़ी समस्याएं महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर सकती है। रिश्तेदारी में आए अचानक कार्यक्रमों में खर्च की जिम्मेदारी का बोझ परेशानी का कारण बनेगा।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण करें।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल शिव-पार्वतीजी के दर्शन करें।
Published on:
17 Sept 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
