Today's gemini Horoscope मिथुन राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन है। इस राशि के कारक ग्रह बुध हैं। मिथुन के जातकों का स्वभाव ज्योतिष के अनुसार काफी अलग माना जाता है। माना जाता है कि ये गर्मी में लगातार ऊपर नीचे होता रहता है। वहीं इस राशि के जातक दूसरों की मन की बातें पढ़ने की क्षमता भी इनमें होती है। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज के दिन मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
मिथुन राशि— संतान के विवाह में आ रही बाधा तनाव बढ़ा सकती है. सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे. दोस्तों की मदद से रुके कार्य पूरे होंगे. प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है. परिजनों से सहयोग और लाभ मिलेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से खुश रहेंगें. संतान से अच्छी खबर मिल सकती है.
वित्त— आप सभी पारिवारिक कर्ज़े खत्म करने में कामयाब रहेंगे.
करियर— नौकरी और व्यापार में उन्नति के साथ ही सम्मान में भी वृद्धि हो सकती हैं. आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. अनायास ही महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका परिचय होता जाएगा जोकि लाभप्रद बनेगा.
सहकर्मियों से रिश्ते सामान्य रहेंगे.
दांपत्य व प्रेम— अपने से बड़े अपोजिट जेंडर वालों से आकर्षण बढ़ सकता है. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पति-पत्नी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं.
स्वास्थ्य— क्रोध सेहत का दुश्मन है. यदि आप स्वास्थ्य बेहतर बनाना चाहते हैं, तो दया और प्रेम की पेशकश करें.
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग पिंक
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा करें. हो सकते तो विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.