
राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ है। कुंभ राशि के कारक ग्रह शनि हैं। कुंभ राशि को लेकर ज्योतिष में माना जाता है कि इस राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वास भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके भी हासिल करते हैं। जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुंभ राशि— संतानों में भेदभाव न करें। सही को सही और गलत को गलत कहें। निजी जीवन में निर्णय लेने का समय आ गया है। संपत्ति से संबंधित विवाद सुलझा लें। उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आज जिस ढंग से आप बात करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं.
वित्त— अनावश्यक पैसे खर्च करने के बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
करियर— बिजनेस में आज आपके सारे काम सरलता से होते जाएंगे. कई दिशाओं से और कई क्षेत्रों में लाभ होगा जिससे आपको प्रसन्नता का अहसास होगा. निवेश के भी योग बन रहे हैं. प्राइवेट जॉब में आपका दिन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.
दांपत्य व प्रेम— पार्टनर से सुख मिल सकता है. आज आपकी ऐसे विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप बहुत प्रभावित हो सकते हैं. आज पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. प्रेमी से उपहार मिल सकता है. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं.
स्वास्थ्य— किसी के साथ झगड़ा आपको मानसिक तनाव दे सकता है.
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग आसमानी
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
09 Mar 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
