राशिफल

Horoscope 23 December 2021 कर्क राशि वालों के लिए कार्य विस्तार का दिन

cancer horoscope today 23 december 2021 कर्क राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Dec 22, 2021

ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि कर्क के जातकों के स्वभाव को कोमल होने के साथ ही परिवर्तनशील माना जाता है। ऐसे जातक संवेदनशील स्वभाव के होने के साथ ही कल्पनाशील भी होते हैं। इस राशि की कन्या आमतौर पर बहुत अच्छी प्रेमिका या पत्नी साबित होती हैं. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 23 वें दिन कर्क का राशिफल क्या कहता है?

कर्क- कार्य विस्तार का समय है. जीवनसाथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी. बिना कारण क्रोध करने से बचें. अध्ययन के लिए विशेष उपकरण की प्राप्ति होगी. नए दोस्त बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कर्क राशि- कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. परिवार में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ कायदे बनाएंगे. संतान संबधी सुख जरूर मिल सकता है. संतान के कैरियर या शिक्षा संबंधी कोई समस्या हल हो सकती है.
वित्त - आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लोन लेने की योजना बना सकते हैं. घर में मेहमानों के आगमन से व्यर्थ का खर्चा हो सकता है.
कैरियर- आज फैशन या मीडिया से संबंधित लोगों का दिन अच्छा रहेगा. आज कोई व्यवसायिक निवेश कर सकते हैं, कोई उचित आर्डर मिल सकता है जिससे आर्थिक परेशानियां दूर होगी. नौकरी पेशा व्यक्ति को और मेहनत करना होगा.
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंधों में अकारण ही किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है. जीवनसाथी से रिलेशनशिप अच्छी बनी रहेगी.
स्वास्थ्य- आज चोट लगने जैसी आशंका लग रही है.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग सिल्वर
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की विधिविधान से पूजा अर्चना करें.

Published on:
22 Dec 2021 01:02 pm
Also Read
View All
Aaj Ka Tarot Rashifal 19 January 2026: टैरो राशिफल: मेष को व्यापार हानि, वृषभ निवेश में जैकपोट, सिंह की धमाकेदार लोकप्रियता

Aaj Ka Rashifal 18 January: राशिफल 18 जनवरी 2026: मौनी अमावस्या पर कैसा रहेगा आपका दिन? जानें मेष से मीन तक का दैनिक राशिफल

Weekly Horoscope 18 To 24 January 2026 : इस सप्ताह में इन राशिवालों को मिलेगा बंपर लाभ, जानिए कैसा रहेगा तुला से लेकर मीन राशिवालों का हाल

Weekly Horoscope 18 January To 24 January 2026: साप्ताहिक राशिफल: जनवरी के आने वाला सप्ताह में इन राशिवालों को मिल सकता है धन का लाभ, जानिए मेष से लेकर कन्या राशियों के लिए कैसा रहेगा समय

Tarot Horoscope 18 January 2026: आज बदलेगा इन 5 राशियों के भाग्य का खेल, जानिए आपकी राशि के संकेत

अगली खबर