23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Todays Horoscope- 26 february 2022: मकर की वैवाहिक बाधा दूर होगी

Today's capricorn Horoscope मकर राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 25, 2022

capricorn.jpg

राशिचक्र की दसवीं राशि मकर है। मकर राशि के कारक ग्रह शनि हैं। मकर राशि वालों के नाम की शुरुआत मुख्य रूप से भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से होती है। लेकिन कई बार लोग अपने या अपने बच्चों के नाम के शब्द में बदलाव भी कर देते हैं, ऐसे में राशि के लिए कुंडली देखना आवश्यक हो जाता है। तो चलिए जानते हैं आज मकर का राशिफल क्या कहता है?

आज मकर का राशिफल:
एक के बाद एक परेशानी आने से तनाव बढ़ेगा। सरकारी कार्य अधूरे रहेंगे। आर्थिक लाभ के साथ ही सामाजिक उन्नति होगी। पिता से संबंध मधुर होने के साथ ही वैवाहिक बाधा भी दूर होगी।

संयुक्त परिवार के परिदृश्य में आपके लिए कार्रवाई का सही तरीका चुनना मुश्किल हो सकता है। एक व्यापार यात्रा नए सौदे लाने की संभावना है, लेकिन अपने कार्ड अपने सीने के पास रखें।

किसी विशेषज्ञ की मदद से प्रॉपर्टी डील पर बातचीत करें। आपने जिस चीज में निवेश किया है, उसमें अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। दिनचर्या से ब्रेक लेना संभव है। आप में से कुछ लोगों को स्वास्थ्य के मोर्चे पर अधिक धैर्य रखने की आवश्यकता होगी। फैमिली आउटिंग मजेदार साबित होगी।

शुभ रंग : मेजेंटा

भाग्यशाली वर्णमाला: K

शुभ अंक: 9

अनुकूल सलाह: तनाव को पास न आने दें।

मकर राशि वालों के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि वाले अपनी बात के पक्के होने के साथ ही थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले भी होते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है।

बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग