5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Rashifal 2023: रूठी किस्मत मान जाएगी या करना होगा इंतजार, पढ़ें करियर राशिफल

नव वर्ष 2023 में Career किस मोड़ पर पहुंचाएगा, रूठी किस्मत मान जाएगी या अभी इंतजार करना होगा, ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर Career Rashifal 2023 में यह सब बता रहे हैं हम आपको तो आइये जानते हैं इस साल किसे मिलेगा प्रमोशन और किसका व्यापार बढ़ेगा आगे।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 31, 2022

rashifal-xcf.jpg

2023 का करियर राशिफल

Career Rashifal 2023: ग्रहों की चाल लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डालती है फिर वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा या नौकरी, रोजगार या व्यापार इन सभी का आकलन ज्योतिषियों ने Career Rashifal 2023 में किया है। पढ़ें 2023 का करियर राशिफल।


मेषः वर्ष की शुरुआत में मेष राशि में राहु की मौजूदगी से आप रिश्क लेने से पीछे नहीं हटेंगे। इसके कारण जल्दबाजी की वजह से आप अपना काम बिगाड़ भी सकते हैं। हालांकि दशम भाव में शनि की उपस्थिति से आप कर्मठ बनेंगे। मध्य जनवरी में शनि एकादश भाव में जाएंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में मजबूती बढ़ेगी। यानी मेहनत से नौकरी के अवसर पा सकते हैं।


वृषभः वर्ष की शुरुआत में इस राशि के जातक नौकरी बदलने का प्रयास कर सकते हैं, बाद में मिली नौकरी लंबे समय तक चलेगी। इस वर्ष इस राशि के जातक की मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा।


मिथुन राशिफलः नौकरी पेशा लोगों के लिए यह अच्छा साल है, सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। लेकिन संबंध न बिगड़े इसके लिए सतर्क रहें। व्यापार में शुरुआत में नई खुशियां आएंगी।

ये भी पढ़ेंः Ram Nam BanK: राम नाम बैंक में न रुपये जमा होंगे और न लोन मिलेगा, फिर भी खुलवा रहे खाता


कर्क करियरः इस राशि के व्यक्ति को शुरुआत में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। नए तरीके निकालने के प्रयास में लापरवाही सामने आएगी, जिससे काम में गड़बड़ी होगी। इसका दुष्प्रभाव नजर आएगा। अप्रैल से जुलाई के बीच प्रमोशन का योग बनेगा।

सिंह करियर राशिफलः आपके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी, प्रमोशन का योग बन रहा है। व्यापार कर रहे हैं तो शुरुआत कमजोर रहेगी। सावधान नहीं रहेंगे तो योजनाएं अटक सकती हैं। वर्ष के मध्य में सतर्क रहें राजनीति में न पड़ें, वर्ना नुकसान हो सकता है।

कन्या करियर राशिफलः इस साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी, प्रोत्साहन मिल सकता है। Kanya Career Rashifal कहता है कि बिजनेस कर रहे हैं तो जितना मेहनत करेंगे, इस साल आपको उतना सकारात्मक फल मिलेगा।

ये भी पढ़ेंःइस बैंक में खाता खोलने वाले को साढ़े साती से मिलेगी राहत, प्रयागराज में है राम नाम बैंक

तुला करियर राशिफलः इस राशि के लोग मार्च अप्रैल के बीच नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सितंबर तक लाभ के जबर्दस्त योग बन रहे हैं, Tula Career Rashifal कहता है कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच आपके लाभ में कमी आ सकती है।


वृश्चिक करियर राशिफलः इस राशि के लोगों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी। सरकार से फायदा मिलने का योग है। Vrishchik Rashifal कहता है कि निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो अच्छी आमदनी के योग बन रहे हैं। अंतिम दो महीने तो लाभ ही लाभ होगा।

धनु करियर राशिफलः इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी। दफ्तर में सहयोगियों के बीच आपकी अच्छी छवि बनेगी। अप्रैल से जुलाई के बीच नौकरी में फायदा होगा।

ये भी पढ़ेंःHindu Nav Varsh 2023: जानें कब है हिंदू नव वर्ष, क्या है इसकी परंपरा


मकर करियरः इस राशि के जातक काम अपने हिसाब से करने की कोशिश करेंगे, इसको लेकर थोड़ी दिक्कत हो सकती है। Makar Career Rashifal कहता है कि अच्छा परफॉर्मेंस देंगे, जिसका अच्छा नतीजा मिलेगा।


कुंभ करियरः Kumbh Career Rashifal कहता है कि इस साल इस राशि के नौकरी पेशा लोग अपने जॉब में जमे रहेंगे, बॉस का भी सपोर्ट मिलेगा। स्थितियां बढ़ियां बनी रहेंगी, हालांकि समय के साथ स्थिति बदलेगी। इस साल बिजनेस भी अच्छा रहेगा।


मीन करियर राशिफलः Meen Career Rashifal कहता है कि इस राशि के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी, आपकी मेहनत आपको ऊंचाई पर ले जाएगी। हालांकि आपको जरूरी योजनाओं को पहले करना होगा।