22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ऊर्जा के बेहतर संतुलन के लिए आजमाइए यिन यांग सिंबल

यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो यिंग यांग सिंबल का उपयोग कीजिए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 12, 2015

yin yang symbol

yin yang symbol

यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो यिंग यांग सिंबल का उपयोग कीजिए। फेंगशुई में इस सिंबल का काफी महत्व है और इसे नकारात्मक ऊर्जा पर सकारात्मक ऊर्जा की जीत के रूप में देखा जाता है। जानते है, इसे लगाने के तरीके-

(1) आप घर या ऑफिस की दीवार पर इस सिंबल को पेंट से बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इन चिन्हों को बनवाते समय आप सिर्फ सफेद और काले पेंट का ही उपयोग करें।
(2) चाहें तो बाजार से इस तरह की मैटल की प्लेट भी ला सकते हैं और उसे घर की दीवारों पर टांग सकते हैं।
(3) ऑफिस में भी यह सिंबल उसी तरह से उपयोगी है, जितना घर की दीवारों पर।
(4) इसके अलावा आप इस सिंबल को अपनी कार में भी लगवा सकते हैं। फेंगशुई की मान्यता के अनुसार यदि इस सिंबल को (5) अकाउंट्स बुक पर बनवाया जाए तो यह बिजनेस में ठहराव को दूर करता है और धन के प्रवाह को संतुलित करता है।