
yin yang symbol
यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो यिंग यांग सिंबल का उपयोग कीजिए। फेंगशुई में इस सिंबल का काफी महत्व है और इसे नकारात्मक ऊर्जा पर सकारात्मक ऊर्जा की जीत के रूप में देखा जाता है। जानते है, इसे लगाने के तरीके-
(1) आप घर या ऑफिस की दीवार पर इस सिंबल को पेंट से बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इन चिन्हों को बनवाते समय आप सिर्फ सफेद और काले पेंट का ही उपयोग करें।
(2) चाहें तो बाजार से इस तरह की मैटल की प्लेट भी ला सकते हैं और उसे घर की दीवारों पर टांग सकते हैं।
(3) ऑफिस में भी यह सिंबल उसी तरह से उपयोगी है, जितना घर की दीवारों पर।
(4) इसके अलावा आप इस सिंबल को अपनी कार में भी लगवा सकते हैं। फेंगशुई की मान्यता के अनुसार यदि इस सिंबल को (5) अकाउंट्स बुक पर बनवाया जाए तो यह बिजनेस में ठहराव को दूर करता है और धन के प्रवाह को संतुलित करता है।

Published on:
12 Dec 2015 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
