16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : शोध करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

सिंह राशि : शोध करने वाले विद्यार्थियों को 2019 में मिलेगी सफलता, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 10, 2018

Leo rashi

सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : शोध करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

सिंह राशिफल 2019
सिंह राशिफल - Leo
नाम के अक्षर- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे


सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2019 में भाग्य चमकने वाला है । करियर की चिंता वालों होगी चिंता दूर । इस राशि के जातकों की इस साल खुलने वाली हैं किस्मत । शिक्षा के क्षेत्र में इस साल विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा । ज्यादातर लोगों के सपने पूरे होंगे । जाने और क्या क्या खास लेकर आया हैं साल 2019 आपके भविष्य की नई नींव लेकर ।

पारिवारिक जीवन
1- इस साल 2019 में सिंह राशि के जातकों पर शनि की कुदृष्टि पड़ेगी ।
2- शनि की कुदृष्टी अधिकतर लोगों की राह मुश्किल करेंगी, जिस कारण पारिवारिक जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा ।
3- अत्यधिक खर्च बढ़ सकते है, सेहत से भी दो चार होना पड़ेगा और कुछ समस्याओं के कारण पड़ोसी ही बनेंगे ।
4- इस परिवार के सदस्यों से ज्यादा दूर रहने वाले रिस्तेदार अच्छा सहयोग करेंगे ।

5- 2019 में घर या किसी अपना खास के यहां कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होेने की संभावना हैं .

6- इस साल किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे तो कार्य की सफलता संभव हो सकती हैं ।

7- मार्च से लेकर सितंबर के बीच भाईयों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है । सोच समझकर निर्णय लेंगे तो सरलता से निपटारा हो सकता हैं ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल सिंह राशि के जातकों के करियर में भारी परिवर्तन होने वाला हैं जो जीवन भर के लिए सहायक सफल होगा ।
2- इस साल भरपूर उन्नति और सफलता के योग बने हुये हैं ।
3- कार्यस्थल पर मान सम्मान भी अपेक्षा से अधिक मिलेगा ।
4- व्यापारियों के यह साल अत्यंत लाभकारी होगा ।
5- आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ बैंक बेलेंस भी बढ़ेगा ।

6- इस साल जुलाई 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक अगर व्यापार में पार्टनर है तो पैसो के लेन देन में विशेष सतर्कता बरतें ।

7- सिंह राशि के अधिकतर लोगों का करियर इस साल सवरने वाला हैं ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 में बहुत से लोगों के नये प्रेम सम्बन्ध बनेंगे जो लम्बे समय तक सकारात्मक भी रहेंगे ।
2- वैवाहिक जीवन में रिश्तों को मजबूत बनायें रखने के लिए बहुत सोच-समझकर ही कोई भी फैसला लें ।
3- विवाह के योग्य युवाओं का विवाह होने की प्रबल सम्भावना हैं ।

4- इस साल शादी शुदा दंपत्ति के मन की बरसों पुरानी इच्छा पूरी होने की प्रबल योग बन रहे हैं ।

5- संतान संबंधित इच्छा भी इस साल 2019 में पूरी हो सकती हैं ।

शिक्षा
1- इस साल शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता हैं ।
2- भरपूर मेहनत के बाद भी अचानक किसी बिमारी के कारण सफलता नहीं मिल पायेगी ।
3- पड़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पूरा साल ही परेशानी भरा हो सकता है ।

4- इस साल 2019 में लंबे समय से किसी खास विषय पर शोध कर रहे विद्यार्थियों को पूर्ण सफलता मिलने पूरी संभावना हैं ।

स्वास्थ्य
1- साल 2019 में सिंह राशि के कुछ जातकों को पेट, ह्रदय एवं गले से संबंधित छोटी-मोटी समस्या बनी रहेगी ।
2- इस साल संतान प्राप्ति में संदेह बना हुआ है, साथ किसी संतान के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, सावधान रहे ।
3- गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह साल परेशानियों भरा रहेगा, कोई न कोई समस्या जुलाई 2019 तक होती रहेगी ।

4- परिवार के छोटे बच्चों खासकर बेटियों के सेहत का बराबर ध्यान रखे ।

उपाय एवं सावधानी
1- सिंह राशि के जातक पूरे साल अपने ईष्ट देव एवं कुल गुरु की आराधना जरूर करें ।

2- शनि को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार शनि की प्रिय वस्तुओं का दान जरूर करें ।

3- शनिवार एवं माह की प्रति अमावस्या को सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ नीचे सरसों के तेल का दीपक दो मुह वाला अवश्य जलायें, ध्यान रख दीपक जलाने के बाद घर वापस होते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें ।

4 - गर्भवती महिलाएँ प्रसव होने तक नियमित दोनों समय गायत्री महामंत्र का जप एवं सूर्य की उपासना भी नित्य करें ।
3- साल 2019 में मार्च, अप्रैल और सितम्बर के महीनों में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता हैं ।

***********************


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग