5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Rashifal (20-26 February): इनके रोमांस में आएगी बाधा, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

20 से 26 फरवरी का सप्ताह प्रेमियों या शादीशुदा जोड़ों के लिए कैसा रहेगा, यह हम बता रहे हैं साप्ताहिक लव राशिफल (weekly love horoscope) में। आपकी लव लाइफ इस सप्ताह खुशगंवा हो सकती है या इसमें परेशानी है। यह सब जानने के लिए पढ़ें लव लाइफ राशिफल(love life horoscope)।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 20, 2023

weekly_love_horoscope.jpg

weekly love horoscope

मेषः मेष साप्ताहिक लव राशिफल के अनुसार 20 से 26 फरवरी का समय प्रेमियों के लिए काफी मुश्किल है। सितारों की स्थिति ऐसी है कि इस सप्ताह आप अपने प्रियतम से नहीं मुलाकात कर पाएंगे। पारिवारिक हस्तक्षेप के चलते आपके प्रेम और रोमांस में बाधा आ सकती है। इस सप्ताह आपकी गलती वैवाहिक जीवन में खलल डाल सकती है।


वृषः साप्ताहिक प्रेम राशिफल के अनुसार 20 फरवरी से 26 फरवरी के सप्ताह में वृष राशि के जातक के लिए लवर का बदलता स्वभाव मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। आपकी व्यस्त दिनचर्या, आपके साथी को आप पर शक के लिए उकसा सकता है। हालांकि जब वह आपकी दुविधाओं को समझेगा तो यह स्थिति आपके प्रेम के लिए अनुकूल हो जाएगी। आप साथी को अपनी स्थितियों से रूबरू कराते रहें।


मिथुनः मिथुन साप्ताहिक प्रेम के अनुसार प्रेमी से रिश्ते बेहतर करने के लिए आपको उन्हें कोई पौधा भेंट करना चाहिए। साप्ताहिक प्रेम भविष्यफल के अनुसार मिथुन राशि के जातक प्रियतम के साथ मतभेद को खत्म करने के लिए कोई टूर प्लान कर सकते हैं। हालांकि जीवनसाथी के कारण यह प्लान बर्बाद भी हो सकता है, यह आपके दुख का कारण बन सकता है।

ये भी पढ़ेंः weekly love horoscope (20-26 february): इनकी लव लाइफ में कांटे, इनके लिए बहार इस सप्ताह

कर्कः कर्क साप्ताहिक प्रेम राशिफल इशारा कर रहा है कि 20 से 26 फरवरी का समय इस राशि के जातकों की लवलाइफ को बेहद खूबसूरत बनाने वाला है। खुश किस्मत लोगों को इस सप्ताह प्रेम विवाह की सौगात मिल सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आप ससुराल वालों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। इससे जीवनसाथी भी आपके प्रति विनम्र रहेगा।

सिंहः साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातक का व्यवहार उसके लवर को नागवार गुजर सकता है। शादीशुदा जातक के लिए इस सप्ताह अधिक समझदार रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप कोई बात जीवनसाथी से बताना भूल जाएं और उसे किसी और से पता चले। इससे उसे ऐसा लग सकता है कि आप उससे बात छिपाना चाह रहे हैं।

कन्याः साप्ताहिक लव लाइफ के अनुसार इस सप्ताह आपका कोई करीबी आपके जीवनसाथी के सामने आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। इससे आपको सतर्क रहने की जरूरत है। गुस्सा इस सप्ताह आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है। इसलिए जीवनसाथी के साथ विवाद सुलझाते समय वाणी पर नियंत्रण रखें।