
Ank Jyotish 25 September 2022: इस जन्म तारीख वाले लोगों के लिए आज का दिन होगा खास
Numerology Prediction for 25 September 2022: अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति की बर्थ डेट यानी जन्म तारीख का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष में किसी व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव, करियर, आर्थिक स्थिति, कारोबार और पारिवारिक जीवन आदि से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा…
मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
आज के दिन काम में काफी व्यस्त रहेंगे। व्यापार में लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। कोई भी रिस्क लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य ले लें। आज का शुभ अंक 2 है।
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
इस तारीख को जन्मे लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता बनी रहेगी। कोई भी निर्णय भावुकता में आकर ना लें। दफ्तर में सहकर्मी मदद करेंगे। आज का शुभ अंक 20 है।
मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
आज मिलेजुले अवसर प्राप्त होंगे। परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है वाहन के प्रयोग में सावधानी रखें। धन के मामलों में एहतियात बरतने की जरूरत है। आज का शुभ अंक 33 है।
मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
इस मूलांक के लोगों को आज परिवार का सहयोग मिलेगा। संतान की तरफ से संतुष्ट रहेंगे। रचनात्मक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। आज का शुभ अंक 13 है।
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। मौसम परिवर्तन से सेहत पर असर पड़ सकता है। व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे। नई योजनाओं पर काम करने के लिए अभी शुभ समय नहीं है। आज का शुभ अंक 15 है।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
भविष्य के प्रति चिंता बढ़ेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य ले लें। पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। आज का शुभ अंक 24 है।
मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
इस मूलांक वाले लोगों को आज संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। आज का शुभ अंक 11 है।
मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
व्यापार के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। आज का शुभ अंक 22 है।
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
आज के दिन विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। व्यापार में प्रतिस्पर्धा से दूरी रखें। मानसिक हलचल महसूस करेंगे। आज का शुभ अंक 10 है।
यह भी पढ़ें - राशिफल 25 सितंबर 2022: रविवार को इन राशि वालों के ग्रह होंगे बलवान, पढ़ें कैसा बीतेगा आपका दिन
Updated on:
24 Sept 2022 04:59 pm
Published on:
24 Sept 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
