कई बार आपने लोगों के मुंह से
सुना होगा कि- ये संडे कब आएगा? सोमवार को ऑफिस जाने का बिलकुल मन नहीं
करता और सोमवार आने के बाद हम रविवार का इंतजार करते हैं।
लेकिन
क्या आप जानते हैं मंडे से अधिक खराब संडे होता है, आखिर क्यों, आईये
जानते हैं एेसे कुछ कारण जो बताते हैं कि संडे, मंडे से भी ज्यादा खराब
क्यों?