9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों सोमवार से ज्यादा खराब होता है रविवार

कई बार आपने लोगों के मुंह से सुना होगा कि- ये संडे कब आएगा? सोमवार को ऑफिस जाने का बिलकुल मन नहीं करता और सोमवार आने के बाद हम रविवार का इंतजार करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Yadav

Dec 11, 2015

कई बार आपने लोगों के मुंह से
सुना होगा कि- ये संडे कब आएगा? सोमवार को ऑफिस जाने का बिलकुल मन नहीं
करता और सोमवार आने के बाद हम रविवार का इंतजार करते हैं।

लेकिन
क्‍या आप जानते हैं मंडे से अधिक खराब संडे होता है, आखिर क्‍यों, आईये
जानते हैं एेसे कुछ कारण जो बताते हैं कि संडे, मंडे से भी ज्यादा खराब
क्यों?

आपके
साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप संडे को बिना अलार्म के सुबह जल्दी उठ जाते
हैं औऱ खुद को फ्रेश व एनर्जेटिक महसूस करते हैं। तब आप सोचते हैं ऐसा
मंडे को क्यों नहीं होता?

sunday

संडे
की दोपहर के बाद काफी बोरियत होती है। जिसके बाद समझ नहीं आता कि क्या
करें और क्या नहीं। गर्मी का मौसम रहा तो और बुरा। गर्मी में कहीं निकल
नहीं सको।

sunday

सप्ताह
के छह दिनों के ऑफिस के कपड़े इकट्ठे हो गए हैं और अगले दिन ऑफिस पहनकर
जाने के लिए कोई कपड़ा नहीं है। मतलब पूरा दिन बाथरुम में। संडे पसंद ना
होने का सबसे बड़ा कारण लोगों को यही लगता है।

sunday

यही
एक दिन होता है जब आप घर में रहते हैं औऱ सुबह उठकर पूरे इत्मीनान से रसोई
में घुसते हैं। तब सारे बर्तन आपको सिंक में नजर आते हैं। फिर शुरू होता
है आपका सफाई अभियान, जिसमें आपका पूरा दिन निकल जाता है और फिर आप शाम को
खा-पीकर आऱाम करते हैं जैसे कि ऑफिस से आने के बाद करते थे।
sunday

दोपहर
में आप अभी आराम करने अपने बिस्तर में गए ही थे कि शाम के पांच बज जाते
हैं औऱ आपकी अगले दिन की तैयारी शुरू हो जाती है। यानी अचानक से आपको लगता
है छुट्टी का दिन खत्‍म हो गया और फिर अगली सुबह आपको ऑफिस जाना है।