
Weekly Horoscope 17-23 October 2022 साप्ताहिक राशिफल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022:- हर दिन होने वाले ग्रहों के बदलाव के साथ ही हर माह व हर सप्ताह भी ग्रहों की चाल में आने वाला बदलाव हमारी जिंदगी को अत्यधिक प्रभावित करता है। ऐसे में होने वाले ग्रहों के परिवर्तन में उसका आंकलन कर राशियों पर इसके असर के तहत आने वाला सप्ताह किस राशि के लिए कैसा रहेगा इस संंबंध में जानकारी निकाली जाती है।
वहीं जिस तरह व्यक्ति आपने आने वाले अगले दिन को लेकर चिंतित रहता है और पूर्व में इस दौरान आने वाली समास्याओं व उसके कारण और उससे निजाद के उपायों के बारे में जानना चाहता है। ठीक उसी तरह व्यक्ति अपने आने वाले सप्ताह को लेकर भी व्यवहार करता है। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए विभिन्न ज्योतिष के जानकारों द्वारा साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) का निर्माण किया जाता है।
ऐसे में 17 अक्टूबर 2022 से नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है और आने वाला सप्ताह जहां कुछ राशियों की किस्मत के दरवाजे खोलने को तैयार बैठा है तो वहीं कुछ राशियों के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। तो चलिए जानते हैं आने वाले 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के सप्ताह के संबंध में क्या कहते हैं, ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा...
4. कर्क राशि : Cancer
शुरुआती सप्ताह में परिवार में आपसी लगाव और धन संचय में वृद्धि होने के संकेत हैं। आपको वाणी की मधुरता से सभी का सहयोग मिलेगा। सप्ताह के बीच में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिजनों के नैतिक समर्थन से कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही सामाजिक गतिविधियों से मान-प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में संपत्ति से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाने में रुचि ले सकते हैं।
5. सिंह राशि ; Leo
आपकी सारी ऊर्जा इस सप्ताह परिवार में समृद्धि, प्रगति और एकता को बनाए रखने में लगेगी। शुरुआती सप्ताह में परिवार में अत्यधिक लगाव, सामंजस्य और आपसी सहयोग के संकेत हैं। परिवार के सदस्यों का सहयोग सप्ताह के बीच में आपको धन संचय करने में मदद करेगा। संतान का सहयोग और माता की सलाह परिवार की समृद्धि बढ़ाने में मददगार रहेगी।
कोई शुभ कार्य सप्ताह के मध्य में होने की संभावना है। सप्ताह के मध्य में किसी वजह से कुछ दिक्कतें भी आने की संभावना है। आपको इस दौरान काली देवी की पूजा करनी चाहिए। सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, क्योंकि इसकी वजह से मानसिक शांति बेवजह प्रभावित हो सकती है।
6. कन्या राशि : Virgo
शुरुआती सप्ताह में आपकी मानसिक स्थिति को ठीक नहीं कहा जा सकता। उचित होगा किसी बहस में न पड़ें। वहीं सप्ताह के मध्य में आपका आत्मविश्वास फिर से ऊंचा हो जाएगा। कार्यक्षेत्र और परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा, जिससे प्रसन्न रहेगा। वहीं सप्ताह के अंत में घर में प्रेम, सुख, शांति, आपसी सद्भाव और आर्थिक समृद्धि का माहौल रहेगा। परिवार के सभी सदस्य परिवार में समृद्धि और विकास लाने का प्रयास करेंगे।
Published on:
16 Oct 2022 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
