5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly numerology (25th september-01st October)- अपनी जन्मतिथि से जानें यह सप्ताह, कितना शुभ या अशुभ

- साप्ताहिक मूलांक राशिफल 25 सितंबर से 01 अक्टूबर 2023 तक

5 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 26, 2023

weekly_numerology.png

ज्योतिष की तमाम तरह की विधाओं में से एक अंक ज्योतिष भी है। जिसके तहत किसी व्यक्ति से जुड़ी कई बातों का पता लगाया जा सकता है। वहीं इसके मूलांक से जन्मतिथि के आधार पर दैनिक व साप्ताहिक राशिफल भी जाना जा सकता है। ऐसे में जहां अभी साल 2023 का 9महीना चल रहा है तो वहीं सितंबर के चौथे सप्ताह यानि 25 सितंबर से 01 अक्टूबर 2023 तक के साप्ताहिक मूलांक राशिफल से जानते हैं कि आपके लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है।

यहां ये जान लें कि आपको अपना मूलांक अपनी जन्म तारीख से जानना है, जिसके तहत यदि आप किसी भी माह की 25 तारीख को पैदा हुए हैं तो ऐसे में आपका मूलांक 25(जन्म तारीख) = 2 + 5 = 7 होगा।

मूलांक - 1
किसी भी माह की 1, 10, 19, व 28 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 1 होता है। इनके लिए ये सप्ताह मिले-जुले परिणाम वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में यात्राओं के योग का निर्माण होगा, लेकिन इस दौरान वाहन की गति का विशेष ध्यान रखें। 26 तारीख को आलस्य आप पर हावी रहेगा। इसके बाद 27 से 31 तारीख तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। दोस्तों की मदद मिलने के बावजूद कुछ जगहों पर संतुलन बनाने में थोड़ी परेशानी होगी। सप्ताह के आखिरी के दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छे रहेंगे। अक्टूबर का पहला दिन आपके लिए शुभ है। लेकिन स्वभाव में आ रही कठोरता से बचना होगा।

उपाय: शिवलिंग पर जल अभिषेक करें।

मूलांक - 2
किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 2 होता है। सप्ताह की शुरुआत इनके लिए थोड़ी मंदी लिए रहेगी। सप्ताह के शुरु में चीजों पर सोचने-समझने में ज्यादा समय गंवाने से बचें। संतान पक्ष को लेकर चिंता के साथ ही निजी स्तर पर भी जीवन में कुछ दिक्कते बनी रह सकती हैं। जबकि 27 सितंबर के बाद का समय अनुकूल रहेगा। 27 सितंबर को अपने क्रोध पर काबू रखते हुए अपने काम को पूरा करने का प्रयास करें। इस दिन आप खुद को नई ऊर्जा से भरा पाएंगे। किसी भी चीज को चुनने में थोड़ी असमंजस्ता होगी।

उपाय:श्वान को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें।

मूलांक - 3
किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 3 होता है। यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा। किसी धर्म स्थान पर जाने की सप्ताह के प्रारंभ में योजना बना सकते हैं। उचित मेहनत आपके कार्यों को सफल करेगी। बुधवार के दिन होश में रहे और कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। गुरुवार से समय में सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ ही नगदी धन की स्थिति में भी सुधार होगा। सप्ताह के आखिरी दिन आपके लिए विशेष शुभ रहेंगे। नौकरी पेश के लिए पदोन्नति के योग के बीच इन्हें सरकारी कामों में भी सफलता मिलने की संभावना है।

उपाय:सूर्य देव को जल अर्पित करें।


मूलांक - 4
किसी भी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 4 होता है। यह सप्ताह आपके लिए शुरु व अंत में अच्छा रहेगा। इस दौरान रुके कार्यों को गति मिलेगी। प्रॉपर्टी के मामलों में लाभ के बीच 27 तारीख को अपने क्रोध पर काबू रखें। जिसके बाद 28 को पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। सरकारी कामों में भी अभी थोड़ा और समय लग सकता है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर सोच विचार कर ही करें। 30 सितंबर को किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको लाभ देगा। जबकि 01 अक्टूबर को पैसा की जरूरत कुछ परेशान कर सकती है।

उपाय :देवी मां दुर्गा का आशीर्वाद लें।

मूलांक - 5
किसी भी माह की 5, 14 और 23 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 5 होता है। आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देगा। सप्ताह की शुरुआत में संबंधों में मधुरता आएगी, लेकिन इस दौरान फालतु के खर्चों पर अंकुश लगाना होगा। स्वभाव में गंभीरता कुछ रिश्तों में खटास उत्पन्न कर सकती है। उचित रहेगा गुस्से पर नियंत्रण रखें। 27—28 तारीख के आसपास आपको किसी नए काम के जिम्मेदारी मिल सकती है। दिनचर्या में व्यस्तता के बीच मानसिक तनाव की संभावना है। भावनात्मक स्तर पर थोड़ा आहत हो सकते हैं। 30 सितंबर व 1 अक्टूबर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।

उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें।

मूलांक - 6
किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 6 होता है। सप्ताह की शुरुआत इस मूलांक वालों के लिए अच्छी रहेगी। जीवनसाथी के साथ मधुरता बढ़ने के साथ ही कहीं घूमने भी जा सकते हैं। अपने साथी के साथ मन की बात साझा कर अच्छा लगेगा। प्रॉपर्टी खरीदी के भी योग के बीच 27 सितंबर को वाहन चलाते समय सतर्क रहें। जबकि 28 सितंबर का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इस दिन सरकारी काम पूरे होने की संभावना के बीच घर-परिवार पर नकदी धन खर्च होगा। सरकारी नौकरी की ढ़ूंढ़ रहे इस मूलांक वालों को सप्ताह के आखिर में शुभ समाचार कर प्राप्ति हो सकती हैं। किसी भी तरह का त्वचा विकार सामने आते ही तुरंत चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

उपाय:मंदिर में चावल का दान करें।

मूलांक - 7
किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 7 होता है। 25 सितंबर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में स्थानांतरण का आवेदन कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले आपके हक में रहेंगे। 27 सितंबर को सावधान रहें और गुस्से को खुद से दूर रखें। जब कि 28 सितंबर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का साथ मिलने के अलावा उनकी सलाह भी मिलेगी। वहीं 30 सितंबर का दिन भी आपके लिए अच्छा रहता दिख रहा है। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में लगेगा। पिता से उचित सलाह मिलेगी।

उपाय:शिवलिंग पर जल अभिषेक करने के अलावा सूर्य देव की आराधना भी करें।

मूलांक - 8
किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 8 होता है। यह सप्ताह आपके लिए मिले जुले परिणाम लाएगा। संतान पक्ष को लेकर सप्ताह के शुरु में कुछ चिंता आ सकती है। 26 सितंबर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा साथ ही वाहन खरीदने के योग भी बनेंगे। परंतु कार्यों की गति थोड़ी हल्की रहेगी। 27 सितंबर को वाहन की गति कर विशेष ध्यान रखें, ध्यान रहे इस दिन उतावलेपन के कारण नुकसान हो सकता है। दिन की व्यस्तता निजी जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। मानसिक स्तर पर असंतुलित के बीच कुछ चिंताएं महसूस करेंगे। जबकि 30 सितंबर का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।

उपाय: शनि देव की पूजा करें।

मूलांक - 9
किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 9 होता है। आपके लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। वाहन संभल कर चलाएं। सेहत का विशेष ख्याल रखें, ध्यान रहें कि पैरों के दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में अभी थोड़ा इंतजार करें। 27 सितंबरआपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन इस दिन भी उतावलेपन से बचें। 28 सितंबर को सरकारी काम बनने के योग निर्मित हो रहे हैं। उधार दी हुई धनराशि वापस आ सकती है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के सप्ताह का आखिरी पडाव अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि अपने अहम के कारण कार्यों को प्रभावित न करें।

उपाय: पीपल के वृक्ष की सेवा करें।