20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने काजू के साथ मनीष को दबोचा

2 नवंबर की रात की थी राजदीप गंगराड़े की हत्या

2 min read
Google source verification
patrika

crime,murder,murdered by controversy

होशंगाबाद। 2 नवम्बर की रात इंद्रा चौक पर मोबाइल प्रमोटर राजदीप गंगराड़े के हत्यारे वांटेड काजू और मनीष को पुलिस टीम ने भोपाल में दबोच लिया है। आरोपी ग्वालियर से भोपाल आ रहे थे। बताया जा रहा है की आरोपी काजू अपनी प्रेमिका से मिलने मुम्बई जाने की फिराक में था। इसलिए दोनों आरोपी ग्वालियर से भोपाल आ रहे थे। पुलिस द्वारा रात भर चलाए ऑपरेशन में सुबह सफलता मिल गई। एएसपी शशांक गर्ग के मुताबिक काजू और मनीष ग्वालियर में थे। पुलिस की ग्वालियर आने की भनक लगते ही दोनो आरोपी वह से भोपाल की और फरार हो गए। पुलिस टीम ने दोनों को भोपाल में दबोच लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले का जल्दी खुलासा करेगी।

4 टीमें लगी थी सर्चिग में
एसपी अरविन्द सक्सेना के नेतृत्व में 4 टीम आरोपियों की सर्चिंग के लिए बनाई गई थी। विशेष टीम ने रातभर मेहनत की कर सुबह करीब 5.30 बजे चारो तरफ घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित था
घटना के फरार हुए आरोपियों पर एसपी अरविंद सक्सेना ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। पहले घटना का मुख्य आरोपी काजू पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था लेकिन बाद में आरोपी मनीष पर भी 10 हजार का इनाम एसपी ने घोषित कर दिया था।

अभिजीत राठौर और भांजा पहले ही पुलिस गिरफ्त में
इंद्रा चौक पर हत्या के बाद फरार हुए तीनों आरोपियों में से एक आरोपी अभिजीत राठौर रोड पर भांजा कोतवाली पुलिस घटना की रात ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों का पता नहीं चलने के चलते पुलिस ने काजू की माँ और मनीष के दोनों भाइयों और मां को थाने में बैठा कर पूछताछ की जिसमें कई अहम सुराग पुलिस को हाथ लगे।

आरोपियों के छपे पोस्टर,सीसीटीएनएस में हुए अपलोड
जिले में पहली बार किसी आरोपी मनीष और काजू के पोस्टरों कुछ आप कर शहर में चिपकाया गया है साथ ही पहली बार किसी आरोपी का पोस्टर भारत के सभी थानों में सीसीटीएनएस के माध्यम से अपलोड किया गया है पुलिस के लिए चुनौती बने दोनों आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किए जाने के बाद राहत की सांस ली है।