
मध्यप्रदेश के इस हिल स्टेशन में प्रशासन करेगा नए साल के आगाज के जश्न का इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर
होशंगाबाद/मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस बार नए साल के कार्यक्रम से पर्यटन मित्र ने हाथ खींच लिया है। पचमढ़ी उत्सव की समाप्ती के साथ 31 दिसंबर को होने वाले नए साल के जश्न की कमान जिला प्रशासन के हाथों में ही रहेगी। लेकिन इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। ऐसे में यदि जिला प्रशासन यह इंतजाम समय पर नहीं करा पाया तो नागपुर, भोपाल, जबलपुर व देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटकों का मजा किरकिरा हो जाएगा। पर्यटन मित्र के सदस्यों का कहना है कि इस बार जिला प्रशासन नए साल के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। ऐसे में पर्यटन मित्र किसी भी तरह का कार्यक्रम संचालन नहीं करना चाहता है।
20 दिसंबर को पूरी हो जाती थीं तैयारियां
पर्यटन मित्र के मुस्तान हुसैन ने बताया कि हर साल यह आयोजन सभी होटल संचालक मिलकर करते थे। इसके लिए 20 दिसंबर तक कार्यक्रम की तैयारियां कर ली जाती थी। जिसमें भोपाल, जबलपुर और होशंगाबाद सहित अन्य शहरों में फ्लैक्स लगाए जाते थे। इसके बाद पास तैयार होते थे, जिनकी 29 दिसंबर तक बिक्री की जाती थी। इसमें करीब 4 सौ रुपए एंट्री के साथ कपल को खाना-पीना और डीजे की सुविधा होती थी। अब चाह कर भी तैयारियां नहीं की जा सकती हैं, कार्यक्रम कराने की जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।
होटल में होने वाले कार्यक्रम के लिए लेना होगी अनुमति
जिले के होटल संचालकों को कार्यक्रम के लिए एसडीएम की अनुमति लेना होगी। 31 दिसंबर का वह किसी भी तरह का डीजे या साउंड का उपयोग बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति बिना नहीं कर सकेंगे। पिपरिया एसडीएम मदन रघुवंशी ने बताया कि डीजे के लिए अनुमति लेने को कहा गया है।
इनका कहना है
नए साल का कार्यक्रम जिला प्रशासन नहीं कराएगा, इस बार ऐसे होटल संचालकों को देखा जा रहा है। जो प्रशासन को अच्छा राजस्व देंगे, वो कार्यक्रम करा सकेंगे। पचमढ़ी उत्सव कराने में काफी खर्चा आ रहा है। ऐसे ही इसकी भरपाई की जा सकेगी।
आदित्य सिंह, जिला पंचायत सीईओ होशंगाबाद
Published on:
23 Dec 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
