25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37 केस सुलझाने वाले जिमी की मौत, बनेगी समाधि

मंगलवार को बीमारी के चलते हुई जिमी की मौत, ससम्मान किया अंतिम संस्कार

2 min read
Google source verification
patrika

37 केस सुलझाने वाले जिमी की मौत, बनेगी समाधि

सोहागपुर/होशंगाबाद. शिकार से लेकर जंगल में घटित 37 अपराधों को केस सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिमी (डॉग) की मंगलवार को मौत हो गई। वन विभाग ने पूरे सम्मान के साथ मटकुली में उसका अंतिम संस्कार किया। अब उसकी याद में वहीं समाधि बनाई जाएगी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के शिकार की जांच में जिमी ने काफी सहयोग किया था।
एसटीआर असिस्टेंट डायरेक्टर आरएस भदौरिया ने बताया कि टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर की ट्रेंड फीमेल डॉग जिमी को करीब नौ साल पहले एसटीआर लाया गया था। कुछ दिन से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पूरे सम्मान के साथ उसे दफनाया गया। उसकी समाधि बनाई जाएगी ताकि उसके सहयोग को सदैव याद रखा जा सके। इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डाक्टर गुरूदत्त शर्मा, पचमढ़ी रेंजर पीएन तिवारी, डिप्टी रेंजर एचएल शर्मा, डॉग हैंडलर विमलेश ब्यालसा सहित अन्य स्टॉप मौजूद था।

टूटी जिमी और जैकी की जोड़ी
मादा श्वान जिमी व मेल श्वान जैकी की जोड़ी थी, जो अब टूट गई। इस जोड़ी ने वन्यप्राणियों के शिकार के कई मामलों में सहयोग किया। साढ़े ९ साल की जिमी की मदद से जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर जिले में करीब 37 वन्य प्राणियों के शिकार व मांस, हड्डी, चमड़ा आदि चीजों को अपनी अदम्य सूंघने की शक्ति से जब्त कर आरोपियों को पकड़ा था।

मटकुली बनेगा डॉग टै्रनिंग सेंटर
सतपुड़ा ट्राइगर रिजर्व स्ट्राइक फोर्स मटकुली सर्किल को स्पेशल खोजी डॉग के ट्रैनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एसटीआर मुख्यालय ने योजना तैयार की है। यहां प्रदेश भर के एसटीआर, स्ट्राइक फोर्स सर्किलों में तैनात स्पेशल डॉग्स को विशेषज्ञ व हैंडलर टै्रनिंग देंगे।

इटारसी का जैकी भी होगा रिटायर
इटारसी सर्किल का स्पेशल मेल डॉग जैकी भी बूढ़ा हो गया है। उसकी उम्र भी करीब 10 वर्ष है। वह भी कुछ माह में रिटायर हो जाएगा। इस संबंध में मेडिकल बोर्ड की टीम की रिपोर्ट के बाद तय होगा कि उसकी सेवाएं लेनी है या नहीं। रिटायर होने के बाद इसे भी मटकुली सेंटर में रखा जाएगा।