12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंटी पर आया दिल, बने अंतरंग संबंध, फिर उठाया ऐसा कदम कि कांप गए लोग

23 वर्षीय युवक का आया 55 साल की महिला पर दिल

2 min read
Google source verification
55 year old women and 23 year old young boy physical relationship

55 year old women and 23 year old young boy physical relationship

बैतूल। दिल भी बड़ी अजीब चीज है। ये कब किस पर आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। बैतूल जिले में 23 साल के एक युवक का दिल 55 साल की आंटी पर आ गया। उनके बीच अंतरंग संबंध भी बन गए। फिर एक दिन आंटी ने इंकार कर दिया तो ये दीवाना पागल हो गया। उसने फिर जो खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनकर हर कोई कांप गया।

सोते में किया था ऐसा प्रयास
युवक अरविंद 25 अप्रैल की रात 11 बजे आंटी भागाबाई के घर पहुंचा उस समय वह सो रही थी। अरविंद ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

बेटी के आशिक को मां ने बुलाया घर, फिर बेटे ने किया उसका ऐसा हाल, निकल गईं चीखें.. पढ़े पूरी खबर

हंसिया से रेत डाला गला
अरविंद को उसका इंकार इतना नागवार गुजरा कि उसने वहां रखे हंसिए से भागावाई के सीने और गले पर वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अरिवंद ने हसिए को घर में छिपा दिया है, घटना के साक्ष्य को छुपाने के लिए बिस्तर के पास में चाकू रख दिया।


मंगलसूत्र उतारकर बाजार में बेचा
घटना के बाद अरविंद ने भागाबाई के गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया, जिसे मुलताई के सुनार की दुकान में तीन हजार रूपए में बेच दिया। अरविंद की निशानदेही पर पुलिस ने मुलताई निवासी ३५ वर्षीय ललित पिता चिन्दू सोनी की दुकान से चुराए हुए मंगलसूत्र के पेंडल को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान से मंगलसूत्र का पेंडल बरामद कर लिया है। दुकानदार पर एसटीएसटी एक्ट मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था। पुलिस ने बताया कि मृतिका भागाबाई की हत्या के बाद आरोपी अरविंद ने उसका एटीएम भी अपने कब्जे में ले लिया था और एटीएम से उसने विड्राल किया था। एटीएम विड्राल के कारण ही पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझा सकी।

अकेली रहती थी महिला
भागाबाई अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी। भागाबाई को २५ और २६ अप्रैल की रात को पड़ोसी उम्मेदीबाई नागले ने मृत अवस्था में उसके घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ अवस्था में देखा था। जिसकी खबर उन्होंने मृतिका के परिजनों को दी थी। बताया गया कि भागाबाई के चार भाई बहने है, जो पीथमपुर, जबलपुर और सारणी में रहते है। पुलिस में हत्या की रिपोर्ट 27 अप्रैल को परिजनों द्वारा दर्ज कराई थी। होंशगाबाद रेज के डीआईजी रामाश्रय चौबे ने बताया कि अंधे कत्ल का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।