5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे बनाई ऐसी सड़क, जिसपर से आप निकले तो जा सकती है जान

एक करोड़ में 700 मीटर लंबी रोड बनाने के दावे की खुली पोल

2 min read
Google source verification
रेलवे बनाई ऐसी सड़क, जिसपर से आप निकले तो जा सकती है जान

रेलवे बनाई ऐसी सड़क, जिसपर से आप निकले तो जा सकती है जान

इटारसी. रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड जाने वाले पहुंच मार्ग का करीबन 500 मीटर हिस्सा रहवासियों के साथ ही वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रेलवे ने एक करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा रोड बनाने का दावा किया, लेकिन इसके निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। नाला मोहल्ला के पास रोड पर जलभराव रोकने बगल में नाली बनाकर इसे ऊंचा करने सरिया लगाए, जिसे ढलाने के बजाय खुला छोड़ दिया। बीती रात एक वृद्ध फंसकर गिरकर गंभीर घायल हो गया। उसे नर्मदापुरम रैफर किया गया है।
आमतौर पर इस रोड पर जलभराव हो जाता है। इससे न्यू यार्ड के रहवासियों और वाहन चालकों को परेशानी होती थी। इस रोड से रोजाना 10 से 15 हजार की आबादी जिसमें नाला मोहल्ला, पीपल मोहल्ला समेत कई कॉलोनी, एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्र समेत न्यू यार्ड में रहने वाली 6 हजार रेल कर्मी शामिल है, गुजरते हैं। 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस रोड पर अभी तक कई हादसे हो चुके, पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी कुभंकर्मी नींद में सो रहे हैं।

अब परेशानी बनी मुसीबत
बारिश में दलदल में तब्दील होने वाले इस मार्ग के ग्वाल बाबा से सैलानी बाबा का हिस्सा सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है। नाला मोहल्ला के हिस्से में आने वाले इस क्षेत्र की 500 मीटर लंबे रोड को अधूरा छोड़ दिया गया। वही दोनों पुलिया का निर्माण भी रुका है। रेलवे ने 2020 में पुराने स्लीपाट रोड पर बिछाए, जिस पर 1.10 करोड़ रुपए की लागत बताई। इस पर सीमेंट रोड बननी थी, जोकि आज तक नहीं बनी। यही नहीं, दोनों तरफ जल निकासी के लिए नाली बनानी थी, जिसे अधूरा छोड़ दिया। अब इसका खामियाजा रेलकर्मी, गांवों की जनता और शहरी आबादी भुगत रही है।

इनको हो रही परेशानी
शहर से होकर मेहरागांव, बोरतलाई, जमानी, तीखड़, जुझारपुर, धांई, सोठिंया, गौंची तरोंदा, ढाबा कलां, डोलरिया समेत करीब दर्जन भर से ज्यादा गांव समेत नाला मोहल्ला, ग्वाल बाबा क्षेत्र निवासी, रेलवे कॉलोनी न्यूयार्ड, निजी कॉलोनियों समेत डीजल शेड, एसी शेड जाने वाले रेलकर्मी समेत 50 हजार की आबादी परेशान होते हैं। 2019 में जो स्लीपाट डाले थे, वे अब जमीन में धंस गए हैं। इस वजह से पूरी सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। लगातार झटके लगने से वाहनों की फिटनेस बिगड़ती है, वहीं चालकों की कमर में तकलीफ बढ़ रही है।

वृद्ध के पेट में घुसी नाली की रॉड
रेलवे के ठेकेदार की लापरवाही से बीती रात नाला मोहल्ला के पास हादसा हुआ। विशाल हार्डवेयर के सामने बन रही नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार ने पूरा नहीं किया। इससे अधूरी पड़ी नाली में से निकली राड से रात 8- 9 बजे के दरमियान एक बुजुर्ग नाली में गिर गया। इससे उसके पेट में रॉड घुसने से वह गंभीर घायल हो गया है। 100 डायल की मदद से नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रहवासियों ने बताया कि तीन दिन पहले रात में ही एक यात्री के पैर में रॉड घुस गई थी। रहवासियों ने इसकी जानकारी रेलवे जोनल सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी को दी। तिवारी ने हादसे की जानकारी डीआरएम भोपाल को ठेकेदार के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। तिवारी को रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने उक्त निकले सरियों को मुड़वाने का आश्वासन दिया, ताकि हादसा ना हो सकें।