
Weight gain
होशंगाबाद। आयुष्यमान भारत योजना 'निरामयमÓ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग आठ दिनों तक शिविर लगाएगा। इनका उद्देश्य लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। इसके तहत जिले में २० से २८ फरवरी के बीच सभी ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दीपक डेहरिया के अनुसार २० को बनखेड़ी, २१ को पिपरिया, २२ को सोहागपुर, २३ को बाबई, २५ को केसला, २६ को सिवनीमालवा, २७ को जिला अस्पताल होशंगाबाद और २८ को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में शिविर लगेगा। इन शिविरों से मरीजों को चिंहित कर भोपाल के अस्पतालों के लिए रैफर किया जाएगा।डॉ.डेहरिया ने बताया कि इन कैंपों के माध्यम से लोगों को बीमे का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए मरीजों के चयन के बाद प्रकरण को तैयार कराया जाएंगा। जिससे मरीजों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा।
डॉ. मंत्री की ड्यूटी हटाई
आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए लगाए जाने वाले कैंपों में हत्या के आरोपी डॉ.सुनील मंत्री की भी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन मामले का खुलासा होने के तुरंत बाद ही डॉ.मंत्री की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में हटा दी।
Updated on:
10 Feb 2019 01:50 pm
Published on:
10 Feb 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
