24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलर्ट : कहीं आपको बीमार न कर दे यह पानी

बिना फिल्टर के ही कर रहे वार्डों में पानी सप्लाई, निकल रहे नारु कीड़े

2 min read
Google source verification
Alert: This water does you sick

Alert: This water does you sick

टिमरनी। सर्दी के मौसम में खान-पान का ध्यान नहीं रखा तो आप बीमार हो सकते हैं। ऐसी सलाह डॉक्टर देते हैं लेकिन शायद मप्र के हरदा जिले में टिमरनी नगर पंचायत इससे इत्तेफाक नहीं रखती है इसलिए तो यहां से लोगों के घरों में नलों से प्रदाय किए जाने वाले पानी नारू के कीड़े निकल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा दूषित पानी प्रदाय किए जाने से नगर में बीमारी फैलने का अंदेशा बना है। नागरिकों को फिल्टर किया हुआ पानी सप्लाई किया जाना चाहिए, लेकिन नगर पंचायत के पास फिल्टर प्लांट ही नहीं है। इससे नगर पंचायत ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर सीधे जलप्रदाय कर रही है। नगर के विभिन्न वार्डों से दूषित पानी मिलने की शिकायत आती रहती है। वार्ड नंबर 10 के रहवासियों के पीने के पानी वाले नलों से नारू के कीड़े निकले हैं। इसी प्रकार आए दिन नलों से मटमैला दूषित पानी मिलने के शिकायते मिलती है। नगर के इंदिरा और त्रिकान बाबा वार्ड को छोड़कर शेष सभी १३ वार्डों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन सभी वार्डों में पानी बिना फिल्टर किए ही दिया जा रहा है।
ट्यूबवेल और कुओं से पानी सप्लाई
जानकारी के अनुसार नगर में 8 बोरिंग और 3 कुओं के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए नगर पंचायत के पास 8 पानी के टैंकर है। नगर के 15 वार्डों में से किसी भी वार्ड में पेयजल संकट गहराने पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाता है। नगर पंचायत द्वारा पानी के टैंकर पेयजल के लिए उपयोग लेने के लिए 75 रुपए एवं निर्माण कार्य में उपयोग के लिए 450 रुपए शुल्क लिया जाता है।
नगर पंचायत के पास फिल्टर प्लांट नहीं है। पानी सप्लाई करने से पहले ब्लीचिंग पाउडर डालकर दिया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर पीएचई द्वारा पानी की जांच कराई जाती है।
राजाराम कुशवाह, प्रभारी, जलप्रदाय नगर पंचायत