17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

44 साल बाद फिर मिले गुरु-शिष्य…तो ऐसा रहा नजारा

स्कूल में जिन शिक्षकों ने पढ़ाया और जिन विद्यार्थियों ने पढ़ा रविवार को साथ-साथ थे

2 min read
Google source verification
Alumni Meeting student and teacher in itarsi

Alumni Meeting student and teacher in itarsi

इटारसी। शा. बालक उमा शाला में पूर्व छात्रों ने मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें लगभग 44 वर्ष पहले 1974 के बेच के छात्र व शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षको का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। म्युनिसीपल स्कूल जो अब बालक उमा विद्यालय हो चुका है। इस स्कूल में जिन शिक्षकों ने पढ़ाया और जिन विद्यार्थियों ने पढ़ा रविवार को साथ-साथ थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक आरके मेहतो, ब्रजवल्लभ गौर, बाबूलाल झा, विजयशंकर, पीव्ही हार्डिकर, सुरेंद्रचंद्र वर्मा, दिनेश मालवीय, अंबिका प्रसाद चौधरी, अनिरुद्ध शुक्ल, कृष्णकांत दुबे, ईश्वरी मालवीय, प्रताप सिंह तोमर, आशाराम तिवारी, उमाशंकर पचौरी, सुनादरलाल साहू, अब्दुल जाकिर खान, हरिनारायण कपूर, प्रभा मौर्य व सुदीप गौर उपस्थित हुए। साथ ही पूर्व छात्रों के रूप में शिवकुमार राय, अब्दुल वहीद खान, लवकेश तिवारी, राजेंद्र देव, शरद तिवारी, अनिल करवंदे, एमएस व्यास, राजेंद्र अग्रवाल, एसएस पटेल, हरपाल सिंह जग्गी, संतकुमार पांडे, राजकुमार दुबे, दिलीप धुमाल, मुबीन कुरैशी, नरेंद्र मौर्य, राजेंद्र बड़कुल, रामशंकर मेहतो, जयप्रकाश अग्रवाल, सुशील साहू, बेनीप्रसाद चौरे, विनोद दीक्षित, गोविन्द मालवीय, प्रदीप जायसवाल, राजेश उपाध्याय, नवीन सोनी, कैलाश सोनी, अरविन्द गर्ग आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने एक दूसरे के साथ उस समय के अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में कुछ शिक्षकों ने उपस्थित छात्रों की उनके स्कूल के समय की आदतों को साझा किया और उस समय घटित घटनाओं को व्यंगात्मक रूप से बताया। इधर छात्रों ने भी अपने शिक्षकों की दी हुई सीख व डांट-डपट का वर्तमान में उनके जीवन पर सकारात्मक असर के बारे में विस्तार से बताया और समय और अब में क्या अंतर यह भी बताया।

संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
होशंगाबाद. रविवार को कामाख्या गार्डन में अल्प बचत अभिकर्ताओं का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नीलकांत घोष ने की। इस मौके पर नरसिंहपुर, हरदा, इटारसी, टिमरनी, पिपरिया से संघ के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान अभिकर्ताओं ने बताया कि आरडी एवं राष्ट्रीय बचत पत्र एवं अन्य योजनाओं में कम्प्यूटर के फिनाकिल में स्पष्ट नहीं होने की वजह से भुगतान में देरी होती है। अभिकर्ताओं के टीडीएस रिफंड ऑनलाइन नहीं होने से भी अभिकर्ताओं को परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है। सम्मेलन का संचालन हेमंत भारद्वाज ने किया और आभार प्रदर्शन बृजकिशोर पटेल ने किया।