24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivaah Rekha: जानिए आपकी शादी कब, कैसे, कहाँ और किसके साथ होगी, बस इस एक रेखा को देखकर पता लगा सकते हैं आप

ये रेखाएं विवाह रेखा और हदय रेखा की बीच की दूरी ही व्यक्ति के विवाह की उम्र बतााएगी

2 min read
Google source verification
vivaah rekha

Vivaah Rekha: जानिए आपकी शादी कब, कैसे, कहाँ और किसके साथ होगी, बस इस एक रेखा को देखकर पता लगा सकते हैं आप

होशंगाबाद। शादी एक नए जीवन की शुरूआत होती हैं। समाज में स्त्री और पुरूष के रिश्ते वैधानिक मुहर भी। बिना शादी समाज में स्त्री पुरूष का रिश्ता मान्य नहीं होता। अगर जीवन में किसी के विवाह की सही भविष्यवाणी करना हो तो ज्योतिषी हाथों की विवाह रेखा का अध्ययन करते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हमारी हथेली में थोड़े-थोड़े समय में कई रेखाएं बदलती रहती हैं. कुछ खास रेखाएं भी होती हैं जिनमें कोई बदलाव नहीं होते हैं. ये रेखाएं हैं जीवन रेखा, भाग्य रेखा, हृदय रेखा, मणिबंध, सूर्य रेखा, विवाह रेखा विवाह को लेकर ज्योतिषी सटीक भविष्यवाणी करते हैं। इसके लिए आपके हाथों की विवाह रेखा बहुत कुछ बताती है। तो आइए जानते है कि आपके हाथों की रेखा आपके भविष्य में होने वाले विवाह के बारे में क्या बताती है।

जानिए रेखाओं के बारे में
विवाह रेखा कनिष्टका यानि सबसे छोटी ऊंगली के निचले हिस्से में आड़ी होती है। यह क्षेत्र बुध पर्वत कहलाता है। इन रेखाओं से रिश्तों में आत्मीयता, वैवाहिक जीवन में खुशी और पति - पत्नी के बीच प्यार और स्नेह के अस्तित्व का संकेत मिलता है। परन्तु विवाह संबंधित खुशहाल जीवन की भविष्यवाणी शुक्र पर्वत और हृदय रेखा को ध्यान मे रख कर भी किया जाता है। विवाह रेखा के विभिन्न प्रकार के आकार और उसकी स्थित, विवाह संबंधित ख़ुशियों की भविष्यवाणी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आइए जाने हाथों की भविष्यरेखा और स्थिति
1.आमतौर पर विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच की दूरी ही व्यक्ति के विवाह की उम्र बताती है। यदि विवाह रेखा हृदय रेखा के समीप स्थित हो तो व्यक्ति का विवाह चौदह से इक्कीस वर्ष के बीच कम उम्र मे होता है। यदि वह मध्य मे स्थित है तो विवाह इक्कीस से अ_ाईस वर्ष के बीच और यदि विवाह रेखा हृदय रेखा के तीन चौथाई भाग पर स्थित है तो व्यक्ति का विवाह अ_ाईस से पैंतीस वर्ष के बीच होना चाहिये।

2. यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथों में विवाह रेखा की शुरुआत में दो शाखाएं हों तो उस व्यक्ति की शादी टूटने का डर रहता है साथ ही यदि किसी स्त्री के हाथ में विवाह रेखा की शुरुआत में द्वीप का चिह्न हो तो ऐसी स्त्री की शादी किसी धोखे से होने की संभावनाएं रहती हैं. साथ ही, यह निशान जीवन साथी के खराब स्वास्थ्य की ओर भी इशारा करता है।

3. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा बहुत अधिक नीचे की ओर झुकी हुई दिखाई दे रही है और वह हृदय रेखा को काटते हुए नीचे की ओर चले जाए तो यह शुभ लक्षण नहीं माना जाता, ऐसी रेखा वाले व्यक्ति के जीवन साथी की मृत्यु उसकी मौजूदगी में ही हो सकती है।

4. यदि बुध पर्वत से आई हुई कोई रेखा विवाह रेखा को काट दे तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा होता है साथ ही यदि विवाह रेखा बीच में टूटी हो तो यह विवाह टूटने का संकेत माना जाता है।

5. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा लम्बी और सूर्य पर्वत तक जाने वाली है तो यह संपन्न और समृद्ध जीवन साथी का प्रतीक है और यदि किसी पुरुष के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा हैं और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा है तो ऐसे लोगों की पत्नी श्रेष्ठ होती है. इन लोगों की पत्नी बहुत अधिक प्रेम करने वाली और पति का ध्यान रखने वाली होती है।