25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भालू ने Indian Railways के दो कर्मचारियों पर किया हमला, बुरी तरह नोंचा मुंह

इटारसी स्टेशन से 10 किमी. दूर कीरतपुर स्टेशन पर ट्रेक का निरीक्षण करने के दौरान किया हमला

2 min read
Google source verification
Bear attack on Indian railway station employees railway news

Bear attack on Indian railway station employees railway news

इटारसी। पिछले दिनों मिडघाट पर बाघ दिखने के बाद रेलवे कर्मचारियों में दहशत कम नहीं हुई थी कि शुक्रवार सुबह कीरतपुर स्टेशन के पास एक भालू द्बारा दो रेलवकर्मियों पर हमला कर दिया गया। कीरतपुर स्टेशन के पास ट्रेक का निरीक्षण कर रहे दो ट्रेकमैनों पर एक भालू ने हमला कर दिया। मामला शुक्रवार सुबह करीब ७ बजे का है। दोनों घायलों को होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटक्रम के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में भालू की तलाश शुरु कर दी है, हलांकि टीम के अब तक भालू नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार मप्र के इटारसी जक्शन से करीब10 किमी दूर स्थित कीरतपुर स्टेशन के पास ट्रेकमैन बख्तयार और रवि पांडे ट्रेक का निरीक्षण कर रहे थे। सुबह करीब 7 बजे एक भालू ने दोनों पर हमला कर दिया था। भालू दोनों को ही कीरतपुर के जंगल में उठाकर ले गया। यहां भालू को दोनों रेलकर्मियों को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस बीच दोनों कर्मियों से स्वयं केा बचाकर शहर पहुंचे जहां लोगों की मदद से उनको होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर बख्तयार की स्थिति अधिक नाजुक है। इटारसी स्टेशन से 10 किमी. दूर कीरतपुर स्टेशन पर ट्रेक का निरीक्षण करने के दौरान किया हमला।

बख्तयार का चेहरा बुरी तरह से नोंचा
भालू ने ट्रेकमैन बख्तयार के चेहरे को बुरी तरह से नोंच दिया है। सिर में जगह-जगह घाव हैं जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक है। वहीं रवि को भी घायल किया गया है।

शाम को केंद्रीय विद्यालय के पास दिखा था रीछ
इटारसी में ही गुरुवार शाम को आयुध निर्माणी के केंद्रीय विद्यालय के पास रीछ दिखाई दिया था। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। रेंजर लखनलाल यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय के पास रीछ दिखाई दिया है। जानकारी मिलते ही यहां एक टीम भेजी गई है।