
अब यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर होटलों का नहीं लेना पड़ेगा सहारा
इटारसी. रेलवे और आईआरसीटीसी मिलकर प्रमुख रेलवे स्टेशनों के रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री का रिडेवलपमेंट कर इसमें होटलों जैसी सुविधाएं देंगे। हालांकि यात्रियों को यहां रूकने के लिए जेब कुछ ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन उसे ट्रेन, प्लेटफार्म की स्थिति जानने से लेकर मनोरंजन करने तक के लिए यहांवहां भटकना नहीं पड़ेगा। खास बात ये है कि इन प्रमुख स्टेशनों में भोपाल मंडल से इटारसी को भी इस योजना में शामिल किया है। आईआरसीटीसी का मानना है कि ट्रेन बदलने या लेटलतीफ होने पर उसे आराम करने के लिए निजी होटलों का सहारा लेना पड़ता है, जहां कुछ घंटों का किराया मनमानी वसूलते हैं। कई बार यात्री मजबूरी में प्लेटफार्म पर ही समय काटता है। ऐसे यात्रियों को सुविधा देने रेलवे और आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री में आधुनिक सुविधाएं देने तैयारी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भोपाल में काम शुरू कर दिया है। अब इटारसी में प्लेटफार्म एक के साथ ही रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री का भी रि-डेवलपमेंट वर्क करेंगे। इसमें वर्तमान रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री का क्षेत्र बढ़ेगा। मालूम हो कि रेलवे बोर्ड की नजर में इटारसी जक्शंन से भुसावल, मनमाड़, जबलपुर, नागपुर और भोपाल के लिए प्रतिदिन 24 घंटे में 300 से अधिक ट्रेनें गुजरती है। यहां रोज 20 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है।
किफायती किराए पर मिलेगी सुविधारेलवे स्टेशनों पर बने रिटायरिंग रूम व डारमेट्री को आईआरसीटीसी को सौंपने के पीछे मकसद यह है कि यात्रियों को बहुत ही कम किराए पर यहां ठहरने या विश्राम करने की सुविधा मिल सके। इसमें रूकने के लिए 72 घंटे पहले बुक कराना होगा। यह बुकिंग चार स्लॉट में तीन, छह, 12 और 24 घंटे के लिए। स्लॉट और स्टेशन के हिसाब से इनकी बुकिंग दरें भी अलग-अलग होंगी।
ये रहेगी सुविधाएं
रिटायरिंग रूम व डारमेट्री में बेहतरीन बिस्तर के साथ, अलमारी, लॉकर, एलईडी टीवी, टेलिफोन, इंटरकॉम, अग्निशमन यंत्र, पोर्टेबल वाटर और रूम हीटर, खाने की सुविधा आदि शामिल है। इसके अलावा यात्रियों को टूर एंड ट्रैवेल भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- 2016-17 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इटारसी समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रिटायरिंग रूम और डारमेट्री को आईआरसीटीसी को सौंपने की घोषणा की थी। रेलवे ने सभी जोनल को योजना की गाइडलाइन जारी कर रिटायरिंग रूम व डारमेट्री आईआरसीटीसी को सौंपने के निर्देश जारी किए हैं।
आईए सिद्दकी, पीआरओ, मध्य रेलवे
Published on:
26 May 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
