15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्यवाणी : इस बार राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर

भीलटबाबा ने की भविष्यवाणी, बाबा साल में दो बार करते हैं भविष्यवाणी, पहुंचते हैं हजारों लोग

3 min read
Google source verification
Bhilat Baba predicted big change madhya pradesh assembly elections

Bhilat Baba predicted big change madhya pradesh assembly elections

सिवनी मालवा। इस साल राजनीति में भारी उलट फेर होगा और सत्ता में भी गड़बड़ी आएगी। जेठ के महीने में आदमी पर संकट आएगा तरह-तरह की बीमारियां और रोग जनता को जेठ की माह में होंगे । धर्म पुण्य करना में सहायता करूँगा। यह भविष्यवाणी सिवनी मालवा तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भीलटदेव मेले के प्रथम दिन चैत्र सुदी चौदस को भीलटदेव ने की। पडि़हार दर्वेश्वर गवली आगामी छह माह की भविष्यवाणी करते हैं।

इस बार यह होगा
मंदिर के पुजारी गोविन्द दास ने बताया कि बाबा ने नीर लेकर कहा कि जेठ के महीने में जनता संकट में रहेगी तरह- तरह की बीमारियां और रोग होंगे वहीं आषाढ़ लगते ही अच्छी बारिश होगी, किसानों की फसलें भी इस वर्ष अच्छी होगी। इस दौरान बाबा की भविष्यवाणी सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्वालुओं ने भी अपनी समस्याएं बाबा के समक्ष रखकर मन्नतें मांगी। आज पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा मुण्डन व तुलादान और कड़ाई प्रसादी वितरित की गई।

बाबा साल में दो बार लेते हैं नीर
भीलटदेव के इस स्थान पर जब मेले के प्रथम दिन चैत्र सुदी चौदस को बाबा भीलटदेव पडि़हार के शरीर पर आकर नीर लेते हैं और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली को लेकर छह महीने आगे की भविष्यवाणी करते हैं। बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं। पहली भविष्यवाणी कुवांर माह की शुक्ल पक्ष सप्तमी दूसरी भविष्यवाणी चैत्र माह की शुक्ल पक्ष तिथि चौदस को होती है। भविष्य वाणी में बाबा हवा, पानी, व्यापार, फसले रोग आदि की जानकारी देते हैं। बाबा पर अगाध आस्था रखने वाले उनके भक्त बाबा की भविष्यवाणी के अनुसार ही सालभर अपने कार्यों को करते हैं।

नीम के इस पेड़ के नीचे होती है भविष्यवाणी
सिवनी मालवा. पवित्र देव स्थल भीलट बाबा में आज भीलट बाबा ( पडि़हार ) नीर लेकर आगामी ६ माह की भविष्यवाणी करेंगे। बाबा की भविष्यवाणी सुनने हरदा, होशंगाबाद सहित बैतूल जिले से बाबा के हजारों भक्त भीलट बाबा पहुंचेगे। पडि़हार दादा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद मंदिर के सामने लगे नीम के पेड़ के नीचे भविष्यवाणी करेंगे। जिसे सुनने भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मंदिर महंत के अनुसार भीलट देव स्थल वर्षों पुराना है। भीलट देव के पडि़हार दादा को भीलट बाबा की पवन आती है जो भविष्यवाणी करते हैं।

लगता है मेला
नगर से 8 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध भीलटदेव का स्थान जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है। सैकड़ों वर्षो से यहां चैत्र सुदी चौदस से प्रारभ होकर भीलटदेव का मेला लगता है। मेले में दूर-दूर से श्रद्वालु यहां आते हंै और अपनी मनोतिया मानते है। नि:संतान दंपत्ति भी बाबा के दरबार में संतान के लिए भी अपनी झोली फेलाते हैं और संतान प्राप्ति पर उनका मुण्डन व तुलादान भी कराते हैं। मेले का आयोजन हर वर्ष जनपद पंचायत सिवनी मालवा द्वारा किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 29 मार्च चैत्र शुक्ल त्रयोदशी से प्रारम्भ होकर अप्रेल की वैशाख कृष्ण पक्षीय दशमी तक चलेगा। यहां पर भीलटदेव का विशाल मंदिर भी बना है। जहां दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। भीलटबाबा को कुछ लोग नाग अवतार तो कई योगी संत का अवतार मानते है यहीं नहीं भारत वर्ष में कहीं भी रहने वाले हरिजन, आदिवासी, गौंड, कोरकू समाज के लोग भीलटदेव को खूब मानते हैं।