
bjp gram swaraj abhiyan and mp bjp latest news
सोहागपुर। सरकारी अभियान में नारेबाजी करते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन कभी कोई दूल्हा नारे लगाए तो यह आश्चर्य की बात हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार को मध्यप्रदेश के सोहागपुर में। जहां ग्राम स्वराज अभियान के दौरान एक दूल्हे राजा ने शामिल होकर नारेबाजी की और लोगों को समझाइश भी दी।
यह है मामला
ग्राम स्वराज अभियान क्षेत्र में 14 अपै्रल से पांच मई 2018 तक चलेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। अभियान की शुरुआत में ग्राम पंचायत अजनेरी में स्वच्छता रैली निकाली गई है। जिसमें प्रेरक अजय सिंह राजपूत की उपस्थिति में ग्राम में स्वच्छता समिति के बच्चों व युवाओं ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस दौरान गांव का ही एक वर सिद्धू पुत्र तुलसीराम कुशवाहा अपने परिजनों के साथ माता पूजन के लिए जा रहा था। और प्रेरक अजस राजपूत ने दूल्हे व उसके परिजनों को स्वच्छता के प्रति समझाईश दी तो वर रैली में उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता को लेकर नारेबाजी करने लगा। कुछ दूर वह रैली में साथ भी चला और फिर माता पूजन को रवाना हो गया। इसके बाद स्वच्छता इंडेक्स के आधार पर गांव में पाई गई स्थितियों का अवलोकन कर दस्तावेजीकरण भी किया गया। ग्रामीणों को हाथ धुलाई, साबुन से हाथ धोना, शौच उपरांत व भोजन पूर्व हाथ धुलाई, नियमित स्नान आदि का महत्व समझाया गया। बताया गया कि स्वच्छता न होने का बड़ा परिणाम गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के रूप में सामने आता है। अजनेरी के बाद ग्रामों मोकलवाड़ी, नयागांव आदि में भी अभियान की शुरुवात के रूप में रैली निकाली गई।
अभियान
भाजपा के ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि वह बीमारियों से बचे रह सकें। इसके अंतगर्त ग्रामीणों को हाथ धुलाई, साबुन से हाथ धोना, शौच उपरांत व भोजन पूर्व हाथ धुलाई, नियमित स्नान आदि का महत्व समझाया गया।
Published on:
19 Apr 2018 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
