2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधवार के दिन किन्नर को करें ये पांच चीजें दान, नहीं होगी कभी धम की कमी

बुधवार के दिन किन्नर को करें ये पांच चीजें दान, नहीं होगी कभी धम की कमी

2 min read
Google source verification
kinnar news

बुधवार के दिन किन्नर को करें ये पांच चीजें दान, नहीं होगी कभी धम की कमी

होशंगाबाद। किन्नर यानि थर्ड जेंडर अगर अपने मन से दुआ देता है तो वह शुभ माना जाता है। साथ ही इन्हें दान करने से आपका मंगल भी होता है। वैसे तो लोग गरीबो, पंडि़तो या फिर मंदिरों में दान करते है। लेकिन क्या कभी आपने किन्नरों को कुछ दान किया है। अगर नही किया तो आपको बताते है कि किन्नरों को कुछ विशेष वस्तुए दान करनी चाहिए जो शुभ होती है। इन विशेष वस्तुओं के दान करने से आपको कभी धन की कमी नही होगी। हिंदुशास्त्र के अनुसार किन्नर बुध ग्रह को शांत करने वाले होते है। अगर किन्नर ने आपकी बात सुन ली फिर आपको धनवान होने से कोई रोक नहीं सकता है। वहीं हमारे हिन्दू धर्म में मान्यता है की किन्नर को किया गया दान अक्षय पुन्य प्रदान करता है इनकी दुआएं व्यक्तियों को हर विपत्तियों से बचा कर रखती हैं।

ये करें किन्नरों को दान
1. पैसा नहीं रूक पा रहा है तो किन्न को पूजा की सुपारी को सिक्के के उपर रखकर दान करें ऐसा करने से शुभ माना जाता है।
2. किसी व्यक्ति चाहे वे लड़का हो या लड़की उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है, तो किन्नरों को सुहाग की चीजे दान करें इससे वैवाहिक जीवन में हो रहे कष्टों को निवारण जल्द ही निकलेगा।
३. धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहतें हैं तो आप किन्नर को चावल दान करें। शास्त्रों के अनुसार किन्नर को चावल दान करना शुभ माना जाता है।
4. व्यापार में कई बाधा आ रही है तो आप किन्नर को ढोलक दान करें। ऐसा करने से आपके हर काम होने लगेंगे।
5. जिसकी जेव हमेशा खाली रहती है उसे किन्नर से एक रूपए वापस लेकर हरे कपड़े में बांधकर अपने पास रखना चाहिए। इससे लक्ष्मी की बरक्कत होती है। और लक्ष्मी हमेशा बनी रहती है।

पैसों की समस्या से ये भी करें उपाय
आपकी जेब हमेशा खाली रहती है, इससे अगर मुक्ति पाना चाहते है तो किन्नर को एक रूपये वापस मांगे और उसे हरे कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दे। इससे आपको कभी भी पैंसो की कमी या किल्लत नही उठानी पडग़ी। खासकर ये उपाय अगर आप रात को करेंगे तो इसका असर और तेजी से होगा।

इसे भी करें
पीपल के पत्ते में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। आप पीपल के पत्ते को गंगा जल से धोकर उसके केसर से श्री लिखें और अपने पर्स में रखे ऐसा करने से भी धन सम्बन्धी समस्या दूर होती है। नियमित अंतराल में यह पत्ता बदलते रहें। चावल को ज्योतिषशास्त्र विकास तिवारी के अनुसार लक्ष्मी जी की पूजा के लिए विशेष रूप से चावल उपयोग किए जाते हैं। पूजा में उपयोग किए चावल के २१ दाने बांधकर अपने जेब या पर्स में रखे। चाबी और पर्स को टेबल में नहीं रखना चहिए ऐसा करने से धन सम्बन्धी समस्या होती है।