
rape
सोहागपुर। छत्तीसगढ़ की युवती के पास मध्यप्रदेश से एक अनजान कॉल आया। बात आई गई हो गई, कुछ दिन बाद फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, यह चर्चा कब दोस्ती में बदल गई उनको पता ही नहीं चला। इस दौरान युवक एक बार युवती से मिलने छत्तीसगढ़ भी गया। कुछ बाद युवती अपने परिजनों के साथ यूपी के कानपुर जा रही थी, जैसे ही युवक को पता चला उसने युवती को रास्ते में ट्रेन से उतरवाकर अपने दोस्त के घर ले गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर सोहागपुर निवासी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर युवती के आरोपों की भी जांच शुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ के चंपा जिले के जांजगीर ब्लाक के ग्राम सांकल की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने शनिवार को अपने पिता के साथ सोहागपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक करीब तीन-चार साल पहले एक मोबाइल कॉल उसके मोबाइल पर आया तथा कॉल करने वाले ने अपना नाम आशीष नेवे निवासी सोहागपुर बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगीं तथा आशीष दिसंबर 2017 में युवती से मिलने सांकर पहुंचा तथा वहां दो दिन रहा भी। इसके बाद 13 अप्रैल 2018 को युवती अपने माता, पिता, भाई तथा बहन के साथ ट्रेन से मजदूरी करने के लिए कानपुर जा रही थी। इसी बीच मोबाइल कॉल के दौरान आशीष ने युवती से कटनी उतरने को कहा तो युवती मैहर उतरकर कटनी पहुंची और आशीष के कहने पर पिपरिया आई। पिपरिया से आशीष युवती को सोहागपुर अपने दोस्त के कमरे पर लाया तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आशीष युवती को अपने घर लाया तो परिजनों ने युवती को रखने से इंकार कर दिया। फिर आशीष युवती को लेकर ट्रेन से कटनी गया और वहां रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद युवती ने अपने पिता से संपर्क कर उन्हें बुलाया तथा सोहागपुर पहुंचकर शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे आशीष के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आशीष के विरुद्ध धारा 376(2)(एन) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार युवती का मेडिकल कराया गया है तथा आरोपों की गंभीरता से जांच भी की जा रही है।
Published on:
22 Apr 2018 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
