
राजा भैया, रामकृष्ण, मलखान समेत चार पर केस, आधा दर्जन गांव के किसान हुए बर्बाद
गांवों में अब कोरोना से अधिक नरवाई जलाने की घटना तेजी पकड़ रही है। सोमवार को कुछ किसानों की लापरवाही की सजा होसंगाबाद जिले के आधा दर्जन गांवों के किसान सालभर भुगतने का मजबूर रहेंगे। नरवाई जलाने से फैली आग ने दो हजार एकड़ से अधिक रकबा के खेत में तांडव मचाया। पूरे दिन दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए दौड़ती रहीं। देर रात में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। प्रतिबंध के बाद भी नरवाई जलाने के मामले में प्रशासन ने चार किसानों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, पिपरिया तहसील के पाली गांव में एक किसान अपनी खेतों की फसल काटकर प्रतिबंध के बावजूद नरवाई में आग लगा दी। आग की लपटों को हवा का सहारा मिला और वह बेकाबू हो गईं। आसपास के खेतवाले अभी कुछ सोचते इसके पहले खेतों को आग अपने आगोश में लेना शुरू कर दी। देखते ही देखते यह दावानल आसपास के गांवों तक पहुंचने लगा।
आग की लपटें अपना दायरा बढ़ाती जा रही थीं, इधर किसानों का दिल बैठा जा रहा था। किसान अपने संसाधनों से आग पर काबू करने लगे साथ ही फायर स्टेशन में भी फोन कर मदद मांगी। इसके बाद दो दमकल गाड़ियों के अलावा ग्राम पंचायतों के टैंकर्स को भी आग को बुझाने के लिए लगाया गया। शाम तक अधिकतर आग बुझा ली गई लेकिन देर रात तक पूर्ण रूप से इस पर काबू पाया जा सका।
तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया कि आगलगी की शुरूआत पाली गांव से हुई। इसके बाद यह सर्रा, लाझी, बूचाल, नंदबाड़ा, टड़ा, बकाज गांव तक अपना तांडव मचाया। उन्होंने बताया कि दो हजार एकड़ से अधिक रकबा में आग फैल गई। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। तहसीलदार ने बताया कि कहीं फसल को नुकसान तो नहीं हुआ इसका आंकलन कराया जाएगा।
आगलगी की शिकायत पर गांववालों की मदद को पहुंचने वालों में एसडीओपी शिवेंदू जोशी, तहसीलदार राजेश बोरासी के अलावा राजस्व, नगर पालिका व जनपद पंचाय के कर्मचारी व जिम्मेदार संबंधित गांवों में पहुंचने वालों में शामिल रहे।
इन लोगों पर होगा केस
कार्यपालक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया कि नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर को रिपोर्ट भेजने के साथ थाने में भी रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पाली के रामकृष्ण, मुहारीकला के मलखान, मनोहर, राजाभैया के खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा।
By: Shakeel Niyazi
Published on:
14 Apr 2020 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
