
समय ले-लेकर सीमेंट में आई मजबूती
नर्मदापुरम। सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। फरवरी माह तक सीमेंट के दाम स्थिर थे, लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध के चलते कंपनियों ने शुरुआत में पांच-पांच रुपये कर बढ़ोतरी की इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ढुलाई की लागत अधिक होने के कारण 35 रुपए की वृद्धि कर दी है। इसके बाद सीमेंट का दाम 380 रूपए तक पहुंच गया है सीमेंट के दाम 19 फरवरी तक स्थिर थे और उनमें कोई उछाल नहीं आया था। 6 से 11 मार्च के बीच कंपनियों ने सीमेंट के दामों में 5 रुपए की वृद्धि की। इसके बाद अलग-अलग दिनों में 5 बार सीमेंट के दाम बढ़ाए गए। सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपये तक बढ़ा दिए हैं
निर्माण कार्यों में पड़ रहा असर
सीमेंट के दाम बढ़ने से निर्माण कार्यों में असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं लागत भी बढ़ी हैं। हालांकि पीछले 15 दिनों में लोहे के दामों में कमी आई है । करीब 7 रूपए टूट कर लोहा 74 रूपए के आसपास पहुंचा है।
ऐसे बढ़ी कीमतें
19 फरवरी - 338
4मार्च - 335
10 मार्च- 348
1 अप्रेल - 360
10 अप्रेल - 380
इनका कहना है
सीमेंट के दामों में पिछले दो सालाें से बढ़ने की उम्मीदें थी। लेकिन कई समस्याओं के कारण दाम को बढ़ाया नहीं जा सका। अब फैक्ट्री के प्रेसर का असर दामों में दिख रहा है।- अमित अग्रवाल, सीमेंट डीलर नर्मदापुरम
सीमेंट- लोहे के बढ़े दामों से फ्लैट और मकान का निर्माण कार्य 20 प्रतिशत महंगा हुआ है। जिसका असर मकानों पर पड़ेगा। जो पुरानी बुकिंग हैं उन पर लाखों का नुक्सान है।- हरि शर्मा, बिल्डर नर्मदापुरम
Published on:
14 Apr 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
