
सरकार नई, जनसुनवाई में आ रही पुरानी समस्याएं...
होशंगाबाद। नई सरकार आने के बाद भी लोगों की समस्याएं नहीं बदली हैं। लोग पुरानी समस्याओं को लेकर एक बार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। मंगलवार को करीब ४५० लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। १३० ने समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है। इधर, जनसुनवाई से विभाग प्रमुख ही नदारद रहे।
काकून के भुगतान की लगाई गुहार
साहब अब तक काकून के पैसे नहीं मिले, जिससे अनाज की उधारी, किराने की उधारी नहीं चुका पा रहे हैं। यह बात एडीएम केडी त्रिपाठी से कमलाबाई ने कही है। दरअसल गुजरवाड़ा के ग्राम कोटगांव में रेशम के कीड़े पाले जाते हैं। ककून उत्पादन कर रेशम के अधिकारी एमएल पटले को दिया जाता है। इस वर्ष २०१९ के ७ लाख का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कमलाबाई ने बताया कि पहले भी उन्होंने इसे लेकर आवेदन किया हुआ है।
अधूरे विकास से परेशान लोग पहुंचे जनसुनवाई
विस्थापित ग्राम नया पोडऱ के अधूरे निर्माण एवं विकास कार्य पड़े हैं। इससे परेशान करीब १५० से अधिक लोग जनसुनवाई में पहुंचे। संतोष यादव ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार मांग की है। दरअसल वन विभाग के बोरी अभयारण्य के ग्राम पोडऱ को नया पोडऱ केसला तहसील इटारसी विस्थापित किया था। लेकिन जून २०१५ से अभी तक गांव के विकास कार्य अधूरे हैं। शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान नहीं देता।
2 साल से समस्या का नहीं हुआ समाधान
बम्मन गांव के रमेश चंद्र गौर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि २ साल पहले गांव में सड़क निर्माण हुआ था। लेकिन उनके खेत की तरफ ४ पाइप लाइन डालकर उनके खेत की ४ एकड़ भूमि को नाला बना दिया गया है। बार-बार सीएम हेल्प लाइन और जनसुनवाई में भी शिकायतों का कोई असर नहीं है। हर बार अधिकारी सुधार के लिए दावा करते हैं। लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं होती। जनसुनवाई में लगभग 130 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में किसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, तो किसी ने शौचालय के लिए राशि की मांग की, तो किसी ने कृषि भूमि की नप्ती कराने, तो किसी ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आवेदन पत्र अपर कलेक्टर के डी त्रिपाठी को प्रस्तुत कि ए।
Published on:
26 Jun 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
