13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल संकट पर इन नंबरों पर करें शिकायत

जिले में पेयजल निगरानी लिए खोला गया है कंट्रोल रूम

2 min read
Google source verification
पेयजल संकट पर इन नंबरों पर करें शिकायत

पेयजल संकट पर इन नंबरों पर करें शिकायत

नर्मदापुरम. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की निगरानी व पेयजल संकट-समस्या की शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। पेयजल संकट एवं समस्या पर इन नंबरों पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। जहां भी हैंडपंप खराब है या नलजल योजना काम नहीं कर रही है तो नंबरों से मदद ली जा सकती है। पीएचई ने इसका फोन नंबर 07574-253119 भी जारी किया है। पीएचई के कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा कार्यशील रहेगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में हेंडपंप खराब होने की सूचना, पेयजल समस्या संबंधी शिकायतें दर्ज की जाएंगी। कंट्रोल रूम वर्षाकाल प्रारंभ होने तक संचालित रहेगा। कंट्रोल में 8-8 घंटे चक्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो शिकायतो/ समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए खडस्तर पर अधिकृत अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना देंगे, ताकि प्राप्त समस्या/शिकायत का तत्काल निराकरण किया जा सके। विकासखंड नर्मदापुरम के लिए मोबाईल नंबर 9827344718, केसला 9827240736, सिवनीमालवा 7000826226, पिपरिया व बनखेड़ी 9977776750 एवं माखननगर व सोहागपुर के लिए मोबाईल नंबर 7869989507 की सुविधा रहेगी।

जिले में 12 नलजल योजनाएं बंद पड़ी
जिले में 13 नल जल योजनाएं विभिन्न कारणों जैसे बिजली, टंकी की समस्या के चलते बंद चल रही है। जिले में फिलहाल जल संकट जैसे हालात नहीं है। दो बंद हैं उनमें भी 2 स्रोत असफल, 4 बिजली कनेक्शन कटने, सोलरपंप-मोटर पंप-स्टार्टर की खराबी तथा पंचायत से संचालित नहीं होने से शुरू नहीं हो पाई है।

95 हैंडपंप से नहीं मिल रहा पानी
जिले में 95 हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं। पीएचई विभाग से मिलनी जानकारी के मुताबिक इनमें में से 57 सुधार योग्य हैं, जिनको चालू कराया जा रहा है। जल स्तर गिरने से मात्र 19 हैंडपंप पानी नहीं दे पा रहे। ये हैंडपंप केसला, बनखेड़ी और सिवनीमालवा ब्लॉक के दूरस्थ गांवों के हैं। इन दोनों ब्लॉकों में पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को आसपास के गांवों की नलजल योजना एवं हैंडपंपों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।