26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में गांव तक पहुंच गया कोरोना, पचास साल महिला मिली पॉजिटिव

अब तक इटारसी में ही थे 33 संक्रमित, अब जिले में संख्या बढ़कर हुई 34

3 min read
Google source verification
बेंगलूरु में एक संक्रमित, राज्य में आठ नए मरीज

इस जिले में गांव तक पहुंच गया कोरोना, पचास साल महिला मिली पॉजिटिव

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमित जिलों में रेड जोन में शामिल होशंगाबाद में अब कोरोना गांव तक पैर पसारने लगा है। गुरुवार को इटारसी से करीब 16 किलोमीटर दूर गांव में एक पचास साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली। अब तक सिर्फ इटारसी में ही कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। लेकिन अब इसका दायरा गांव तक पहुंचने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

कैसे हुई संक्रमित, पता लगा रहे
इटारसी से करीब 16 किलोमीटर दूर ग्राम मलोथर की अनुसुइया पति भागीरथ बामने (50) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह कुछ दिन पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी में भर्ती थी। उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस कारण चिकित्सकों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भेजे थे। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। वह कैसे संक्रमित हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, स्वास्थ्य अमला पहुंचा गांव
गांव में यह खबर पहुंचते ही दहशत फैल गई। स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा। पूरे मकान और आसपास के क्षेत्र सैनेटाइजर किया गया। साथ ही ग्रामीणों को सतर्कता बरतने समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि जो भी व्यक्ति अनुसुइया बामने के संपर्क में आया हो प्रशासन को सूचित करे और 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन हो जाए।

लगातार बढ़ रहे मरीज
इटारसी में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को आई 59 रिपोर्ट में से 58 नेगेटिव आई हैं। एक पॉजीटिव मिली है। अब यहां संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है। जानकारी के अनुसार इन 3४ में से 9 संक्रमित मृतक हकीम खान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और घर भी गए थे। बता दें हकीम खान की मौत भोपाल में उपचार के दौरान 2 अप्रेल को हो गई थी। बाद में इनका अंतिम संस्कार इटारसी में खेड़ा स्थित कब्रिस्तान में किया गया था। इसमें 16 लोग शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग सोमवार को १७ सैंपल लिए हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए नौ लोग संक्रमित
अंतिम संस्कार में शामिल 9 संक्रमित हाजी मंजिल के आसपास के ही निवासी हैं। ऐसे में हाजी मंजिल में रहने वाले परिवारों का कहना है कि सभी मरीजों को हाजी मंजिल से नहीं जोड़ा जाए क्योंकि सभी मरीज यहां से नहीं जुड़े हैं हालांकि जानकारी के अनुसार हाजी मंजिल की जो मस्जिद है वहां बहुत से लोग नमाज में शामिल होते थे। हाजी मंजिल और आसपास के क्षेत्र में 16 पॉजीटिव मिले हैं।

हकीम खान के परिजन भी थे पॉजिटिव
मृतक लाइनमैन हकीम खान के सैंपल 1 अप्रेल को लिए गए थे। उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण भोपाल रैफर कर दिया गया था। यहां दूसरे दिन उनकी मौत हो गई थी। वहीं सैंपल खराब होने के कारण रिपोर्ट नहीं मिली थी। इसके बाद उनके परिवार के सैंपल लिए गए थे जिसमें 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे

कोविड केयर सेंटर में किया भर्ती

सोमवार को हाजी मंजिल क्षेत्र से आमना खान उम्र 40 पॉजीटिव निकली है। आमना खान को इटारसी के ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। पिछले तीन दिनों में निकले मरीजों को इटारसी में ही भर्ती किया गया है। इटारसी के सरकारी अस्पताल में 18 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें 9 मरीज भर्ती किए गए हैं। अब जो मरीज पॉजीटिव मिल रहे है उसमें ज्यादा गंभीर मरीजों को भोपाल भेजा जा रहा है। बाकी मरीजों को यहीं भर्ती किया जा रहा है।
जिला अस्पताल स्टाफ के सैंपल नेगेटिव
जिला अस्पताल के १२ स्टॉफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे जो नेगेटिव रहे। इसमें बाबई की 9 रिपोर्ट, इटारसी की 41 शामिल हैं। जिसमें से 1 पॉजीटिव रही। जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि सोमवार को १७ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें २ होशंगाबाद से लिए हैं। वहीं अभी होशंगाबाद के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरके वर्मा और डॉ.शिवेंद्र चंदेल की रिपोर्ट का आना बाकी है। इसमें से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद दूसरी बार डॉ.चंदेल की सैंपलिंग की गई है।