26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING : मिनी ट्रक और टैक्सी की भिड़ंत , 6 की मौत दर्जनभर से अधिक घायल

इटारसी में एनएच-69 पर बालाजी वेयरहाउस के सामने हादसा

2 min read
Google source verification
Death of 4 passengers in Road Accident

Death of 4 passengers in Road Accident

इटारसी। मिनी ट्रक और टैक्सी की भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। मामला इटारसी के रैसलपुर में एनएच 69 पर बालाजी वेयर हाउस के सामने का है। जहां रविवार शाम करीब 3.30 बजे यह हादसा हुआ। घायलों को इटारसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर घायलों को उपचार के लिए होशंगाबाद रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सवारियों से भरी एक टैक्सी और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हाइवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने दुर्घटना को देखकर पुलिस और डॉयल-१०० को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल और डॉयल १०० एवं लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा था। वहीं घटना स्थल पर पड़े शव और मृतकों के अंगों के कारण नजारा काफी भयावह था। वहीं गंभीर घायलों को उपचार के लिए होशंगाबाद रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा है।

एक दिन पहले बस पुलिया में गिरी, १४ घायल

भैंसदेही. गुदगांव से भैंसदेही मार्ग पर मदरसा के समीप यात्री बस एनपी बस शनिवार शाम अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसी। जिससे 14 लोग घायल हो गए। घायलों को 108, डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4:00 बजे के समय परतवाडा से बैतूल की ओर जाने वाली एनपी बस गुदगाँव से भंैसदेही की ओर निकली थी कि मदरसा के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया में घुस गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए। घायलों में काली पति गट्टू, चंद्रकला गणपति अमर उम्र 50, उर्मिला बडग़ाँव सुशीला बडग़ाँव, हसीना 5 वर्ष, आस्था 6 वर्ष, शेषराव नारायण 27 वर्ष, नैतिक कमला धनसुव, प्रतिभा 3 वर्ष पिंकी 13 वर्ष, फुलाय शामिल है। सभी घायल आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं। घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदिप सिंग ठाकुर पहुंच गए थे। सभी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। वहीं लोगों का कहना है कि मुलताई से लेकर भैंसदेही तक कंपनी द्वारा रोड का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार द्वारा भैसदेही से लेकर गुदगाँव तक के मार्ग को खोदकर गिट्टी बिछा दी है जिसके चलते दुर्घटना हो रही है।