5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 25 लाख के लोन पर तीन प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को नहीं मिला रिस्पांस, जिले में केवल 48 बेरोजगारों ने दिखाई रूचि

2 min read
Google source verification
अब 25 लाख के लोन पर तीन प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

अब 25 लाख के लोन पर तीन प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

इटारसी. जिले में रोजगार तलाश रहे बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए रिस्पांस नहीं मिला है। योजना में स्वयं का रोजगार शुरू करने वालों को सरकार 25 लाख रुपए तक का लोन दे रही है, जिससे वे अपना व्यवसाय कर सकें, लेकिन सब्सिडी बहुत कम होने से लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। नर्मदापुरम जिले में अभी तक केवल 52 लोगों ने ही रुचि दिखाई है, जिसमें से 48 के आवेदन बैंक को भेजे जाएंगे।
पिछले महीने इस योजना के लांच होने के बाद अधिकाधिक लोगों को इसमें शामिल करने जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) नर्मदापुरम ने जिले में विभिन्न शिविर लगाए थे, जहां 500 से 800 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए पंजीयन तो करवाया था। लेकिन जब पता चला कि इसमें मिल रही सब्सिडी मात्र 3 प्रतिशत ही है, तो लोग योजना से दूर होने लगे। इस वजह से डीआइसी को केवल 10 प्रतिशत लोगों ने योजना में रुचि दिखाते हुए आवेदन किया है। अधिकारियों के अनुसार 52 आवेदन ही आए हैं। इनमें से केवल 48 स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में है। इन सबकी लोन राशि भी लगभग 25 लाख रुपए के भीतर ही है।बताया जाता है कि शासन ने विभाग को कोई लक्ष्य तो नहीं दिया है, फिर भी जिला उद्योग विभाग योजना का प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लाभ देने प्रयासरत हैं। गौरतलब है कि कोरोना से बने हालातों के कारण दो साल से ऐसी योजना बंद थी। कोरोना खत्म होने के बाद सरकार ने योजना में आंशिक बदलाव कर प्रस्तुत किया।

योजना में रूचि नहीं होने की वजह ये
इस योजना में रुचि ना लेने की वजह इसकी सब्सिडी कम होना है। नई योजना में सिर्फ बैंक लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलेगी। जबकि दो साल पहले तक चली योजना में सब्सिडी व्यावसानुसार 30 प्रतिशत तक थी। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 40 साल और अधिकतम योग्यता 12 वीं पास है। जबकि पूर्व योजना में आयु सीमा 50 साल और योग्यता स्नातक तक थी।


कोरोना में हजारों हुए बेरोजगार
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते जिले में हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे। यानि कि ट्रेडिंग का व्यावसाय पर लॉक लग गया था। इस दौरान कामधंधा नहीं होने से लोग बैंकों के लोन नहीं चुका पाने से डिफाल्टर हो गए थे। ऐसे लोगों को पुन: अपने व्यवसाय को शुरू करने मुख्यमंत्री उद्यम योजना लाई गई है, पर इसमे कुछ कमियां होने से लोगों ने रुचि नहीं दिखाई है।


तीन केटेगिरी में मिलनी है इतनी लोन राशि
1.मैन्यूफैक्चरिंग -1 लाख से 50 लाख रुपए तक।
2. सर्विस-1 लाख से 25 लाख रुपए तक।
3. खुदरा व्यापार यानी ट्रेडिंग- 1 लाख से 25 लाख रुपए तक।


इनका कहना है
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उन बेरोजगारों के लिए सरकार ने लाई है, जो कि कोरोना कॉल में प्रभावित हुए थे। ये लोन देकर अपने व्यवसाय को पुन: शुरू कर सकते हैं। वही नए बेरोजगार भी इस योजना में जुड़कर लाभ ले सकते हैं। अभी हमारे पास जिले से केवल 48 आवेदन मिले हैं। हम प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रयास कर रहे है कि योजना में अधिकाधिक लोग जुड़कर लाभ उठाएं।
- कैलाश मॉल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, नर्मदापुरम्।