
दो जिले की प्यास बुझाने वाले तवा नगर में पेयजल संकट
इटारसी. तहसील मुख्यालय के तवा नगर क्षेत्र में पेयजल संकट दोबारा खड़ा हो गया है। उल्लेखनीय है कि तवा डैम से नर्मदापुरम और हरदा जिले में पानी जाती है, फिर भी यहां पेयजल संकट है। गुरुवार की शाम को मप्र बिजली कंपनी ने पेयजल योजना के 12.53 लाख रुपए का बकाया बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दी है। इससे कुएं पर लगा मोटर बंद होने से लोग पेयजल संकट के लिए परेशान है। वही सचिव का कहना है कि इतनी बड़ी राशि देना मुश्किल है। पंचायत को ग्रामीणों से भी नलजल योजना का करीबन 2 लाख रुपए की वसूली करनी है। कई नोटिस देने के बाद भी ग्रामीण पैसे नहीं दे रहे हैं।
खास बात ये है कि इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशने के प्रयास जिम्मेदार नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले 3 फरवरी को भी बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिए थे। तवा बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद तहसीलदार राजीव कहार ने जाकर बिजली विभाग से बात कर कनेक्शन जुड़वा लिया था। उसके बाद बिल राशि पुन: जमा नहीं होने से आज विभाग ने कनेक्शन विच्छेद कर दिया।
600 कनेक्शन, 3 हजार लोग हो रहे परेशान
इस नलजल योजना से करीब 600 कनेक्शन है। लगभग 3 हजार लोगों को पेयजल सुविधा मिलती है। कनेक्शन काटने से जनता फिर से पानी के लिए भटकने लगी है। तहसीलदार कहार ने 03 माह में समस्या का समाधान करने तक बिजली नहीं कटने का आश्वासन दिया था, लेकिन बिजली विभाग ने बड़े कुएं की बिजली काट दी।
बिजली बिल का 12.50 लाख बकाया
ग्राम पंचायत तवा नगर के सचिव ऋषिकेश मरकाम ने बताया कि पेयजल योजना के तहत 25 हॉर्स पावर की प्रति दिन खपत है लेकिन बिजली विभाग 100 हॉर्स पावर का बिल वसूलता है। यह पेयजल योजना के बिल लगभग 2013-14 के हैं। हर महीने सरचार्ज होने से बिल राशि बढ़कर अब 12.53 लाख रुपए पहुंच गई है। वे जनवरी 22 में इस पंचायत में आए हैं। मरकाम ने बताया कि बिजली विभाग के कई बार भौतिक सत्यापन के लिए पत्र लिखा, पर विभाग के अधिकारी सत्यापन करने नहीं आ रहे हैं। पंचायत को भी पेयजल बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों का बकाया राशि बढ़कर लगभग दो लाख रुपए हो चुके हैं। कई नोटिस देने के बाद भी ग्रामीण बिल नहीं चुका रहे हैं।
जिम्मेदारों को जानकारी, पर झाड़ रहे पल्ला
पंचायत सचिव मरकाम के अनुसार तवा नगर में पेयजल संकट की समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करा दिया है। पंचायत के पास 12.50 लाख का बिल चुकाने लायक राशि नहीं है। पेयजल का मोटर रोज 6 से 7 घंटे चलने से हर महीने 15 हजार रुपए तक बिल आ रहा है। तवानगर में तकरीबन आधा दर्जन जगह शादियां हो रही हैं, ऐसी स्थिति में पानी कहां से मिलेगा? यह बड़ा सवाल है।
वर्जन
तवा नगर की पेयजल योजना का पंचायत पर 12.50 लाख रुपए का बकाया है। 4 महीने पहले और इसी माह 43 फरवरी को जब हमने कनेक्शन काटा, तो एसडीएम और तहसीलदार, जनपद सीईओ ने विश्वास दिलाया था कि हम पेमेंट जाम कर देंगे, लेकिन अबी तक कोई राशि जमा नहीं हुई है। हमें कंपनी के भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है। चूंकि बिल राशि बहुत अधिक है। इसे पंचायत जमा करेगी, तबी कनेक्शन जोड़ सकेंगे।
- पूनम तुमराम, डीजीएम, मप्र बिजली वितरण कंपनी, इटारसी।
Published on:
19 Feb 2022 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
