
ईद के दिन भी नसीब नहीं हुई अपनों से मुलाकात
होशंगाबाद। ईद पर अपनों से मुलाकात करने परिजन केंद्रीय जेल पहुंचे थे। किसी मां थी किसी की पत्नी और किसी की बहन। लेकिन यह क्या घंटों इंतजार करने के बाद भी उनको मुलाकात नसीब हुई। फिर क्या था उनका गुस्सा फूट पड़ा और पूरा जेल परिसर जेल प्रशासन विरोधी नरों से गूंज उठा। यह नजारा था होशंगाबाद केंद्रीय जेल खंड अ के बाहर का।
केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के परिजन ईद की नमाज पढऩे के बाद सुबह से ही जेल पहुंच गए। ताकि वह अपनों से मिलकर उनको ईद की बधाई दे सकें। इसके लिए जेल प्रशासन पर पहले सभी को सुबह ९ बजे का समय भी दे दिया था। सभी लोग अंदर पहुंचे तो उनको बताया गया कि अभी कैदी नमाज पढ़ रहे हैं इसलिए सभी को कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा। देखते ही देखते करीब दो घंटे बीत गए। जब कुछ लोगों ने फिर से मुलाकात कराने के गुहार लगाई तो जेल प्रशासन की तरफ से मैसेज दिया गया गया कि मुलाकात के लिए भोपाल से अनुमति नहीं मिली है इसलिए किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा। सुबह से इंतजार कर रहे परिजनों को इसके बाद जेल से बाहर जाने की बात कही गई। और बताया जा रहा कि उनको धक्के भी दिए गए। जेल उप अधीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि परिजनों की मुलाकात कराने के लिए भोपाल से अनुमति नहीं मिली थी।
परिजनों ने की नारेबाजी, किया चक्काजाम
बताया जाता है जेल में अपनों से मिलने के लिए करीब 30-40 महिलाएं जेल परिसर में मुलाकात करने के लिए पहुंची थीं। जब इनको बाहर कर दिया गया तो सभी का गुस्सा फूट पड़ा। इन्होंने केंद्रीय जेल खंड आ के बाहर जाकर चक्काजाम कर दिया। करीब १ तक लगे जाम के कारण दोनों तरफ से आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं महिलाओं ने जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। उनका आरोप था कि भोपाल में कैदियों की परिजनों से मुलाकात कराई गई है जबकि यहां नहीं कराई गई।
Published on:
16 Jun 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
