26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस और निर्वाचन आयोग की कार्रवाई, साढ़े चार लाख रुपए कैश बरामद

एक दिन पहले संभाग में तीन जगह पकड़ी गई थी नकदी

2 min read
Google source verification
forest employees strike in mp

notice, mprdc, contractors, MPRDC, MPRDC NEWS, Tax evasion in madhya pradesh, Tax evasion 2018, 2018 Tax evasion in madhya pradesh

इटारसी। नर्मदांचल संभाग में नकदी पकड़े जाने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को इटारसी में वाहन चैकिंग के दौरान दो लोगों से 4 लाख 40 हजार कैश बरामद किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके पहले सोमवार को बैतूल,हरदा और होशंगाबाद जिले से भी नकदी पकड़ी गई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए पुरानी इटारसी निवासी कृष्ण कुमार और इटारसी निवासी श्रीकांत वैध को रोका। यह दोनों बाइक से जा रहे थे। पुलिस ने कृष्ण कुमार से 3 लाख 41 हजार रुपए बरामद किए हैं कृष्ण कुमार इटारसी तरफ आ रहे थे, वहीं श्रीकांत वैध से 99 हजार रुपये जब्त किए हैं वैध को रेस्ट हाऊस के सामने से पकड़ा है।
रुपए किसके हैं और इतनी नकदी इनके पास कहां से आई पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि पैसा कहां से आया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सोमवार को भी बरामद की थी नकदी
पिपरिया. चुनाव आचार संहिता में चैक पोस्टों पर एफएसटी टीम द्वारा की जा रही जांच में सोमवार को पिपरिया में एक बोरी में दस लाख रुपए मिले थे। दो लोग बाइक पर यह राशि लेकर जा रहे थे। तस्दीक करने पर वे जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी निकले और राशि किसानों की। पुलिस ने दोनों एवं बैंक प्रबंधन को इस तरह लापरवाही पूर्वक इतनी बड़ी राशि लेकर जाने पर जमकर फटकार लगा राशि हवाले कर दी थी।
मंगलावारा पुलिस ने बताया कि सोमवार को बीच शहर में दो लोगों को बाइक से जाते रोक कर तलाशी ली तो एक बोरी में दस लाख रुपए निकले। थाने लाकर पूछताछ की तो यह राशि जिला सहकारी बैंक की निकली। बाइक जिला सहकारी बैंक का कर्मचारी चंद्रमोहन दुबे चला रहा था और पीछे सिविल डे्रस में गार्ड था। उसके पास हथियार भी नहीं था। दोनों किसानों को राशि वितरित करने भारतीय स्टेट बैंक में चैक जमा कर नगद दस लाख रुपए लेकर जिला सहकारी बैंक जा रहे थे। पकड़े जाने पर दुबे ने मैनेजर से अधिकारियों की फोन पर बात कराई। एफएसटी दल प्रभारी एसएस पगारे ने दस लाख रुपए की दस्तावेजी जांच बैंक जाकर की। सभी तथ्यों पर बारीकी से पूछताछ के बाद ही जिला सहकारी बैंक को यह राशि सुपुर्द की गई। एसडीओपी रणविजय सिंह असुरक्षित तरीके से सरकारी राशि परिवहन करने पर फटकार लगाई। एसडीओपी ने कहा आगे से वर्दीधारी गार्ड, बंदूक और चार पहिया वाहन का उपयोग अनिवार्य रुप से करें, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
चैक पोस्टो पर सक्रिय है दल : निर्वाचन आयोग ने मटकुली, सांडिया, बनखेड़ी सीमा के छोर पर एसएसटी और एफएसटी दल तैनात किए हैं। दल संदेह होने पर वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। चुनाव में खपाई जाने वाले नंबर दो की राशि, शराब, संदिग्ध लोग सीमा में प्रवेश नहीं करे इसके लिए चैक पाइंट बनाए गए हैं।