
electricity theft
इटारसी. बिजली चोरी रोकने में मप्र बिजली वितरण कंपनी के प्रयासों को उपभोक्ता खुले आम चुनौती दे रहे हैं। बिजली कंपनी द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी उपभोक्ता नहीं सुधर रहे हैं। इस महीने बिजली कंपनी ने अकेले इटारसी शहर में ही सर्वाधिक बिजली चोरी के 55 प्रकरण बनाकर 08 लाख रुपए वसूले हैं।
बिजली कंपनी के अधिकारियों पर इस समय वसूली का टारगेट दिया हुआ है। ऐसे में कंपनी ने घरों के बाहर मीटर कर बॉक्स से कवर कर दिए, पर चालाक उपभोक्ता मीटर में अंदर से सुराख कर बिजली चोरी को अंजाम दे रहे हैं। अकेले मार्च मेंं बिजली कंपनी ने 55 प्रकरण बना चुका है।
अधिकारियों का कहना है कि कई बार वे ही उपभोक्ता दोबारा चोरी के आरोप में पकड़ा जाते हैं। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हम कई बार कार्रवाई करते हैं, पर लोग सुधरने का नांम नहीं ले रहे हैं।
यहां होती सर्वाधिक चोरी
शहर के पीपल मोहल्ला, नाला मोहल्ला, झुग्गी बस्ती, गरीबी लाइन जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली चोरी हो रही है। इसकी जानकारी लगने के बाद बिजली अधिकारी खपत होने या उपकरण ज्यादा होने के बावजूद अचानक बिल कम आने के मामलों की जांच में जुटे हैं।
गिरोह का भी पता नहीं चल रहा
अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करने के हथकंडे करने वाले उपभोक्ता विशेष गिरोह का साथ लेकर ये कार्य कर रहे हैं। हम कारीगरी करने वाले ऐसे गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है।
एकदम से बढ़ा लाइन लॉस
गर्मी मेंं शहर में हर माह कुल खपत का करीब 22 से 25 फीसदी लाइन लॉस कंपनी को झेलना पड़ रहा है, जबकि ठंड में यह 18 से 20 प्रतिशत था। इसके अलावा 12 फीसदी ट्रांसफार्मर और 10 फीसदी हानि बिजली चोरी से होती है। शहर में हर माह लगभग 12 से 14 लाख रुपये की बिजली चोरी हो रही है।
वर्जन
शहर में बिजली चोरी के मामले एकदम बढ़ गए हैं। हमने 55 प्रकरणों पर कार्रवाई की है। लेकिन उपभोक्ता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। हमने स्प्ष्ट कहा कि चोरी का प्रकरण पाए जाने पर न्यायालय में ही समझौता होगा। हम इस माह अचानक खपत घटने या उपकरणों के हिसाब से कम बिल आने के मामलों को भी जांच में लिया है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
- डेलन पटेल, शहर प्रबंधक, मप्र बिजली वितरण कंपनी, इटारसी।
Published on:
25 Mar 2022 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
