17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्किम की लांचुगपा यान चेन को मध्यप्रदेश लाने की मशक्कत, खास मामले में होगी पूछताछ

एसटीआर में बाघ शिकार मामले मेें टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद को छह फरार आरोपियों की तलाश, दो सिक्किम और चार नेपाल के

2 min read
Google source verification
enquiry of tiger hunting case in satpura tiger reserve

enquiry of tiger hunting case in satpura tiger reserve

सोहागपुर। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में वर्ष 2015 में हुए दो बाघों के शिकार मामले में होशंगाबाद टाईगर स्ट्राईक फोर्स के अधिकारी अभी भी आरोपियों को पकडऩे परेशान हो रहे हैं। तिब्बत व नेपाल के छह आरोपियों की टीएसएफ को तलाश है, जिनमें से एक सिक्किमवासी आरोपी को गुरुवार को सोहागपुर जेएमएफसी में पेश होना था। लेकिन वह नहीं आई और अब माननीय न्यायालय ने अगली दिनांक आरोपी को उपस्थित होने के लिए दी है।

गुरुवार को होना था पेश
न्यायालय व वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बाघ शिकार मामले मेें पहले पकड़ाए और फिलहाल फरार चल रहे आरोपी जे जमांग के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही लांचुगपा यान चेन पुत्री शुवाग निवासी लांचुग स्कूल के समीप उत्तर सिक्किम को गुरुवार को स्थानीय न्यायालय मेें पेश होना था। लेकिन वह नहीं आई और उसके दो वकील अपनी मुवक्किल का गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की अपील लेकर जरूर पहुंचे थे। मामले में टीएसएफ की टीम भी गुरुवार को न्यायालय पहुंची जहां से जेएमएफसी न्यायालय द्वारा लांचुगपा को पेश होने के लिए अगली तारीख दी गई है।

मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले
जानकारी अनुसार जे तमांग व अन्य आरोपियों के जब सीडीआर अर्थात् मोबाइल कॉल रिकार्ड खंगाले गए तो छह आरोपियों के नाम सामने आए थे। इनमें से एक तो लांचुगपा है, और उसके अलावा एक और आरोपी ल्हासा से है तथा चार अन्य आरोपी काठमांडू नेपाल से हैं। सभी की टीएसएफ को जोरों से तलाश है ताकि एसटीआर में हुए बाघ के शिकार मामले में विदेशी ताकतों की संलिप्तता को पूरी तरह उजागर किया जा सके।

यह है घटनाक्रम
जानकारी अनुसार न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 341/15 में छह फरार आरोपियों की तलाश टीएसएफ को है। जिनमें से लांचुगपा का भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। लेकिन उसे सीजेएम न्यायालय गंगटोक सिक्किम से सितंबर 2017 में ट्रांजिक्ट बेल मिल गई थी। लेकिन वह भी इस शर्त पर कि लांचुगपा 15 दिनों में विवेचना अधिकारी अर्थात टीएसएफ होशंगाबाद के जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो। लेकिन लांचुगपा अब तक उपस्थित नहीं हुई है, और गुरुवार को तिथि उसे सोहागपुर में उपस्थित होने के लिए दी गई थी। मामले में एडीपीओ अनीसा खान ने बताया कि लांचुगपा को सोहागपुर में उपस्थित होने के लिए माननीय न्यायालय ने अगली तिथि दी है।