7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान की बेटी बनेगी कंपनी सेकेटरी

आईसीएसआई ने घोषित किए सीएस फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम घोषित

2 min read
Google source verification
Exam Result - The Institute of Company Secretaries of India

Exam Result - The Institute of Company Secretaries of India

होशंगाबाद। दिसंबर 2017 में हुए सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) के पहले चरण का रिजल्ट बुधवार सुबह 11 बजे घोषित किया गया। जिले की 6 होनहार छात्राओं ने कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन की परीक्षा पास की। इटारसी न्यूयार्ड निवासी संस्कृति राजपूत ने फस्र्ट रैंक हासिल की। संस्कृति 12वीं के बाद से ही सीएस की तैयारी कर रही थीं। संस्कृति बीकॉम कम्प्यूटर प्रथम सेमेस्टर में है।
बुधवार दोपहर में आए कंपनी सेकेटरी के रिजल्ट से कई चेहरे खिल गए। संस्कृति के पिता किसान और मां गृहणी हैं। मेहनत और पढ़ाई कर संस्कृति ने उक्त परीक्षा पास की है। बुधवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेकेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम के नतीजे जारी कर दिए हैं। आईसीएसआई हर साल कंपनी सेकेटरी की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है। उक्त परीक्षा दिसंबर २०१७ में आयोजित की गई थी। चयनित होने वाली सभी छात्राएं खंडेलवाल कामर्स एकेडमी की छात्राएं हैं। उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं दिसंबर १८ में सीएस प्रोफेसनल की परीक्षा है।

इस तरह मिली सफलता
सफल अभ्यार्थियों के अनुसार कढ़ी मेहनत और लगातार पढ़ाई के कारण ही उनको यह सफलता मिली है।

सफल प्रतिभागी
नाम- संस्कृति राजपूत
प्राप्तांक- २९८/४००

नाम- इशिका उज्जैनिया
प्राप्तांक- २७८/४००

नाम- मानसी आहूजा
प्राप्तांक- २९६/४००

नाम- विपाशा चौकसे
प्राप्तांक- २४२/४००

नाम- प्रकृति चौकसे
प्राप्तांक- २३०/४००

नाम- मोहिनी उमारिया
प्राप्तांक- २३६/४००

दो बार परीक्षा
कोर्स में दाखिला लेने वालों के लिए परीक्षा साल में दो बार जून और दिसम्बर में होती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको फाउंडेशन प्रोग्राम के तहत दिसम्बर में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना है तो इसके लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जून की परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसी तरह एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के लिए दिसम्बर में होने वाली परीक्षा के लिए 28 फरवरी तक और अगले साल जून की परीक्षा के लिए एक वर्ष पहले 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन से परीक्षा की तिथि के बीच कम से कम नौ माह का गैप होना जरूरी है।

नौकरी के अवसर
कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री हासिल करने वाला छात्र रोजगार के रूप में निजी प्रैक्टिस शुरू कर सकता है। पांच करोड़ से ऊपर के शेयर वाली कंपनी को एक ऐसा पूर्णकालिक कंपनी सेक्रेटरी रखना जरूरी होता है, जो आईसीएसआई का सदस्य भी हो। बैंक और वित्तीय संस्थाओं में ऐसे छात्रों के लिए काम करने के ढेरों अवसर हैं। कंपनी के काम में सीएस आज ज्यादातर संस्थानों की जरूरत बन गया है। भारत में ही नहीं, विदेशों में भी जैसे अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और मध्य-पूर्व अफ्रीका के देशों में कंपनी सेक्रेटरी के लिए काम के अवसर हैं। ग्लोबलाइजेशन के दौर में कंपनियों को ऐसे दक्ष लोगों की खासी जरूरत है, जो कंपनी से जुड़े कानून और उसे इस्तेमाल की तरकीब जानते हैं। सीएस कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए स्वीकृत है। आईसीएसआई कॉरपोरेट गवर्नेंस में पोस्ट मेम्बरशिप क्वालिफिकेशन कोर्स भी कराती है।