19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात थाने के सामने धरने पर सरकार

सोहागपुर में रात तीन बजे से सुबह तक दिया धरना

2 min read
Google source verification
family sits on strike In front of the police station

family sits on strike In front of the police station

सोहागपुर। आधी रात को एक परिवार अपनी छोटी बहू द्बारा प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने धरने पर बैठ गया। मामला बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात का है। नगर के सुभाष वार्ड का निवासी सरकार परिवार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे सोहागपुर थाने पहुंचा तथा परिवार की छोटी बहू पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा कथित रूप से आनाकानी करने पर परिवार थाने के गेट पर धरने पर बैठ गया और गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे तक धरना जारी रहा। जिसके बाद परिवार ने होशंगाबाद पहुंचकर एसपी से शिकायत की व सोहागपुर थाने में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 30 वर्षीय मीनू पति असीम सरकार के खिलाफ परेशान करने के आरोप के साथ 18 अप्रैल की सुबह साढ़े सात बजे ननद संतोषी ने तथा रात करीब 10 बजे जेठ रामकुमार सरकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रात दो बजे असीम सरकार के माता-पिता, भाई-भाभी और बहन बच्चों के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो परिवार धरने पर बैठ गया। और सुबह होशंगाबाद पहुंचकर एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर परिवार सोहागपुर थाने पहुंचा। पुलिस के अनुसार असीम सरकार का पूरा परिवार मीनू पर परेशान करने का तथा दहेज के झूठे केस में फसाने की धमकी देने का आरोप लगा रहा है। जबकि मीनू का आरोप है कि वह पहले बुदनी के करीब फैक्ट्री में नौकरी करती थी तो उसका पति जब चाहे उससे पैसे लेता रहता था। अब नौकरी छोड़कर ससुराल में रहती है तो उसका पूरा ससुराल पक्ष परेशान करता है। जानकारी अनुसार मामले में असीम सरकार द्वारा अपनी पत्नि के विरुद्ध सोहागपुर थाने में ही 15 अप्रैल को आवेदन दिया गया था कि वह पति से मारपीट करती है। तथा 16 अप्रैल को मीनू की जेठानी तृप्ति सरकार एवं ससुर मुकुंद सरकार ने भी पुलिस में मीनू के खिलाफ परेशान करने, गालीगलौच करने, झूठे केस में फसाने की धमकी देने के आरोपों का आवेदन दिया था। गुरुवार को मामले में पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के दस्तावेज तैयार कर रही है तथा प्रधान आरक्षक एसजी राव ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने प्रारंभिक बयानों में एक दूसरे पर परेशान करने का आरोप लगाया है।