
murder
होशंगाबाद. होशंगाबाद में एक शादी समारोह में शामिल हुए रेत खदान के कथित बाउंसर की अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बदमाश शादी समारोह की भीड़ में हत्या कर फरार हो गए और लेकिन उन्हें पकडऩा तो दूर पहचान करना तक नहीं हो पाई है। आरोपियों ने वारदात को चंद मिनटों में अंजाम दिया, जिससे नजदीक खड़े उसके पिता भी मदद नहीं कर पाए। हत्या के पीछे अवैध रेत का कारोबार भी हो सकता है। मृतक एक रेत खदान पर अवैध रूप से संचालित उडऩदस्ते में काम करता था। यह उडऩ दस्ता रात में अवैध रेत परिवहन करते डंपर और ट्रकों को पकड़कर उनसे वसूली करता था। उडऩदस्ते में करीब एक दर्जन बाउंसर थे। पुलिस को इनसे हत्या के सुराग मिलने की उम्मीद है।
घटना रविवार रात की है। एसपीएम गेट नंबर एक के पास स्थित केसरिया मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आए २७ वर्षीय जितेंद्र बकोरिया पर अज्ञात तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने और कमर में चाकू मारकर बदमाश भाग खड़े हुए। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रात एक बजे उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र टिमरनी (हरदा) के पास स्थित रायबोर गांव का रहने वाला था। यहां चपलासर खदान पर उडऩदस्ते में काम करता था। घटना के समय शादी समारोह में उसके पिता चंपालाल भी मौजूद थे। उनकी आंखों के सामने घटना हुई। वे दौड़कर बेटे की मदद के लिए पहुंचे तब तक हमलावर चाकू घोंपकर भाग खड़े हुए। बीच समारोह में यह घटनाक्रम हुआ लेकिन किसी ने भी आरोपियों को नहीं पकड़ा। हमलावरों की उम्र २२ से २८ साल के मध्य है।
एक दर्जन बाउंसर चलते थे बुलेरो से - मृतक जितेंद्र जिस खदान पर काम करता था, उसमें अवैध रूप से एक उडऩदस्ता संचालित होता था। उडऩदस्ते में जितेंद्र सहित १२ युवक तैनात थे, जो बुलेरो जीप से चलते थे। इनका काम अवैध रेत परिवहन के वाहन पकड़कर उनसे रायल्टी के नाम पर वसूली करना था। इस कारण माना जा रहा है कि हत्या के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है। इस बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है। उसके साथियों से भी पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि मृतक चपलासर रेत खदान के उडऩदस्ता में काम करता था और यहां मालाखेड़ी में किराए के मकान में रहता था। उसके पिता और अन्य परिजन टिमरनी के रायबोर गांव में रहते हैं। उन्होंने किसी से भी रंजिश या विवाद होने की जानकारी से इंकार किया है।
सीसीटीवी फुटेज के भरोसे - वारदात के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें रेत कारोबार से जुड़े संदिग्ध भी शामिल हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कैटरिंग कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। शादी में आने-जाने वाले मेहमानों की सूची और गार्डन के भीतर और सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। शादी में हो रही वीडियो रिकार्डिंग भी देखी जा रही है।
दूसरी खदान का कर्मचारी भी था साथ - जितेंद्र के साथ शादी में जासलपुर स्थित रेत खदान की डीआईपीएल कंपनी में रायल्टी पर्ची का काम करने वाला अनिल उर्फ मोंटू पवार (२८) भी था। उससे पुलिस ने पूछताछ की है। उसने पुलिस को बताया कि जिस समय घटनाक्रम हुआ वह दूर था।
दूल्हे पक्ष से आए थे पिता-पुत्र - दूल्हा रसूलिया के रहने वाले बरखने परिवार से है। पुलिस ने बताया कि बरखने परिवार मूलत: सिवनीमालवा के पास बराखड़ गांव से है। पिता-पुत्र जितेंद्र और चंपालाल दूल्हा पक्ष की तरफ से ही शादी समारोह में शामिल हुए थे।
किसी से विवाद की सूचना नहीं - अब तक शादी में किसी भी प्रकार का विवाद होना सामने नहीं आया है। जितेंद्र भी खाना खाने के बाद पानी पीकर लौटा था। वह तंदूर भट्टी के पास आया, तभी अचानक उस पर हमला हुआ। जिससे आसपास वाले भी कुछ नहीं समझा पाए। इससे प्रतीत होता है कि बदमाश मौके की तलाश में ही वहां मौजूद थे।
इनका कहना है
&अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं। जिस जगह घटना हुई वहां सीसीटीवी नहीं है।
अनूप सिंह नैन, टीआई कोतवाली
Published on:
08 May 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
